Mi Band 3i हुआ लॉन्च, फिटनेस वॉच की लिस्ट में नया ऑप्शन हुआ शामिल

|

शाओमी एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद भारत की लीडिंग स्मार्टफोन ब्रांड बन गई है। हालांकि कंपनी देश की सबसे बड़ी top-selling wearable कंपनी भी बन गई है। जिसका श्रेय जाता है कंपनी के किफायती और बेस्ट क्वॉलिटी वियरेबल बैंड्स को। शाओमी ने अपने लेटेस्ट फिटनेस बैंड Mi Band 3i को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है।

Mi Band 3i हुआ लॉन्च, फिटनेस वॉच की लिस्ट में नया ऑप्शन हुआ शामिल

Mi Band 3i इससे पिछले वर्जन Mi Band HRX का ही अपग्रेड किया गया वर्ज़न हैं। हम आपको नए लॉन्च हुए फिटनेस बैंड Mi Band 3i की स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।

Xiaomi Mi Band 3i कीमत और उपलब्धता

ख़ास भारतीय कस्टमर्स के लिए डेवलेप की गई Mi Band 3i की कीमत 1,299 रूपए है। कंपनी की वेबसाइट (https://store.mi.com/in/item/3194600013) पर इस शानदार बैंड को प्री-ऑर्डर करने का भी ऑप्शन एवेलेबल है। इसकी शिपिंग 10 दिसंबर को शुरू होगी।

Xiaomi Mi Band 3i स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

डिस्प्ले

Mi Band 3i में 0.78-inch AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जिसमें टच सपोर्ट दिया गया है। आपको याद करा दें कि इससे पहले वर्ज़न Mi Band HRX में कंपनी ने 0.42-इंच की स्क्रीन दी थी यानि अपग्रेडेड वर्ज़न में आपको बड़ी स्क्रीन मिलेगी।
बैटरी

Mi Band 3i हुआ लॉन्च, फिटनेस वॉच की लिस्ट में नया ऑप्शन हुआ शामिल

आपको बैंड में जान फूंकने के लिए कंपनी ने इसमें 110mAh की बैटरी दी है। जो कि पुराने वर्ज़न में सिर्फ 70mAh की थी। कंपनी ने दावा किया है कि वन टाइम फुल चार्ज होने पर 20 दिन का बैटरी बैक-अप मिलेगा।

ऐप नोटिफिकेशन

ये स्मार्ट वियरेबल वॉच आपके स्टेप्स, डिस्टेंस वॉक, बर्न कैलोरीज को काउंट करने की कैपेबिलिटी रखती है। वॉच की डिस्प्ले में आपको ऐप नोटिफिकेशन भी मिलेंगे। इसमें WhatsApp, Instagram, Text Messages, और इनकमिंग कॉल अलर्ट को शामिल किया गया है।

वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट

Mi Smart Band 3i 5ATM तक वॉटर रेजिस्टेंट है। यानी इसे 50 मीटर डेप्थ तक 10 मिनट भी पानी में रखेंगे तो ये खराब नही होगी। ये वॉच आपके हार्ट रेट को मॉनिटर करने में सक्षम नहीं है। लेकिन ये आपको मौसम का हाल दे सकती है। स्मार्ट वॉच आपको अगर तीन दिन की वेदर इंफॉर्मेशन देने में कैपेबल है।

यह भी पढ़ें:- Mi Band 4 वॉयस असिसटेंट, मौसम रिपोर्ट समेत कई नए फीचर्स से होगा लैसयह भी पढ़ें:- Mi Band 4 वॉयस असिसटेंट, मौसम रिपोर्ट समेत कई नए फीचर्स से होगा लैस

आप वॉच में अलार्म और रिमाइंडर सेट करते हैं। मज़ेदार बात है कि ये आपकी क्वॉलिटी ऑफ स्लीप को ट्रैक कर सकती है। इसे आप किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि इसमें Find Device का भी ऑप्शन दिया गया है जिससे आप पेयर्ड एंड्रॉयड ढूंढ कर कनेक्ट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi has become India's leading smartphone brand after launching more than one smartphone. However the company has also become the largest top-selling wearable company in the country. The credit goes to the company's affordable and best quality wearable bands. Xiaomi has launched its latest fitness band Mi Band 3i in the Indian market.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X