Honor Band 5 हुआ लॉन्च, कुछ नए और खास फीचर्स से लैस

|

ऑनर कंपनी ने अपना एक और नया फिटनेस बैंड इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इस फिटनेस बैंड का नाम Honor Band 5 है।इस फिटनेस बैंड का दाम 2599 रुपए है। इस बैंड को कल लॉन्च किया गया है और कल से ही इस बैंड को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। ग्राहक इस नए बैंड को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Honor Band 5 हुआ लॉन्च, कुछ नए और खास फीचर्स से लैस

Honor Band 5 हुआ लॉन्च

हालांकि आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर इस फिटनेस बैंड को पहले ही टीज कर दिया गया था। फ्लिपकार्ट पर टीज लॉन्च होने के बाद 5 अगस्त से इस फिटनेस बैंड को प्री-बुकिंग के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया था। चीन में कंपनी ने इस फिटनेस बैंड को दो वेरिएंट रेगूलर और एनएफसी लॉन्च किया था लेकिन भारत में फिलहाल इसका सिर्फ एक रेगूलर वेरिएंट ही लॉन्च किया गया है।

Honor Band 5 के कुछ खास फीचर्स पर गौर करें तो इसमें 0.95-इंच की AMOLED डिस्प्ले हैं। इस बैंड की डिस्प्ले कलर और टचस्क्रीन वाली है। इस बैंड के डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 282 पिक्सल है। इसके साथ ही इस फिटनेस बैंड का डिस्प्ले 2.5डी कर्वड ग्लास प्रोटेक्शन से लैस किया गया है ताकि वह सुरक्षित रह सके।

Honor Band 5 में कुछ खास फीचर्स शामिल

इसके अलावा इस फिटनेस बैंड के कुछ अन्य स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालें तो इसमें फुल कलर डिस्प्ले के साथ-साथ एक बढ़िया बेहतरीन लुक वाला स्टाइलिश वॉच फेस है, जो देखने में काफी शानदार लगता है। इस बैंड में स्मार्ट स्लीप ट्रैकिंग का फीचर भी शामिल है। इस फिटनेस बैंड में स्विम स्ट्रोक्स रिकॉग्नाइनेजशन का फीचर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Amazon Freedom Sale 2019 आज से शुरू, 11 अगस्त तक सभी प्रॉडक्ट्स पर मिलेगा बेस्ट डिस्काउंटयह भी पढ़ें:- Amazon Freedom Sale 2019 आज से शुरू, 11 अगस्त तक सभी प्रॉडक्ट्स पर मिलेगा बेस्ट डिस्काउंट

इन सभी फीचर्स के साथ-साथ इस फिटनेस बैंड में एक हार्ट रेट मॉनिटर है, जो हमेशा लगातार यूज़र की हर्ट बीट के मॉनिटर करते रहता है। इसमें एक इंटेलिजेंस स्लीप मॉनिटर भी है, जो काफी इंटेलिजेंसी के साथ काम करता है। इसके अलावा अगर आप एक स्पोर्ट पर्सन है तो आपके लिए ये बैंड काफी बढ़िया साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बैंड में कंपनी ने 10 अलग-अलग स्पोर्टस मोड दिए हैं। इन स्पोर्ट्स मोड में रनिंग, साइक्लिंग, स्वीमिंग जैसे 10 मोड शामिल हैं। लिहाजा एक एथलीट के लिए Honor Band 5 एक बढ़िया फिटनेस बैंड साबित हो सकता है।

इन सभी फीचर्स को यूज़ करने के लिए किसी भी फिटनेस बैंड में सबसे जरूरी चीज उसकी बैटरी होती है। इस फिटनेस बैंड में भी कंपनी ने इस चीज का ख्याल रखा है। इस बैंड के लिए कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 14 दिन तक यूज़ किया जा सकता है। इसका मतलब इस बैंड का बैटरी बैकअप 14 दिनों का है। इस बैंड को यूज़र्स ब्लैक, ब्लू और लाइट पिंक कलर में खरीद सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Honor Company has launched another new fitness band in India. The name of this fitness band is Honor Band 5. The price of this fitness band is 2599 rupees. The band has been launched yesterday and has been made available for sale since yesterday. Customers can purchase this new band from Flipkart.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X