आने वाले श्‍याओमी मी 5 के टीचर फोटो में दिख रहा है फिंगरप्रिंट सेंसर

By Rahul
|

चीन से एक रिपोर्ट आ रही है कि चीन की एप्पल कही जाने वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी द्वारा जल्द ही फिंगरप्रिंट फीचर के साथ अपना नया माॅडल मी 5 लांच किया जा सकता है। चीन की प्रसिद्ध सोशल नेटवर्किंग साईट वेइबो spy, @KJuma द्वारा एक कथित टीजर लिक किया गया है जिसमें इशारा किया है कि स्मार्टफ़ोन श्याओमी अपना नया और बहुप्रतीक्षित मी5 जल्द ही लॉन्च कर सकती है।

पढ़ें: फास्‍ट ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने का तरीका

आने वाले श्‍याओमी मी 5 के टीचर फोटो में दिख रहा है फिंगरप्रिंट सेंसर

इस पोस्टर में संख्या 5 को ग्राफिक्स रूप से बड़ा किया गया है जिसपर कैप्शन लिखा है-‘‘क्या आप तैयार हैं।'' इसके साथ ही एक फिंगर प्रिंट इप्रेशन भी दिया गया है। यह इस बात को प्रदर्शित करता है कि यह मोबाईल बायोमेक्ट्रिस तकनीक के साथ आएगा जिसका प्रयोग एप्पल आईफोन और सैमसंग एस सीरिज मोबाईल में किया जाता है।

पढ़ें: ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके

आपको बताते चले कि इससे पहले भी टेक्नोबुफालो की एक पोस्ट की टीजर में एक शानदार फोन घुमावदार कोनों के साथ श्याओमी मी5 को दिखाया गया था। इसको देखकर ऐसा लग रहा था कि यह मेटल फ्रेम से लैस एक यूनीबॉडी स्मार्टफोन है। यदि आप भी इस स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो यह हम आपको दिए देते हैं। मीडिया में आने वाली रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मार्टफोन श्याओमी मी5 में निम्नलिखित फीचर्स होंगेः

ओएसः यह मोबाईल एंड्राइड लोलीपॉप 5.1.1 के साथ श्याओमी के अपने कस्टम एमआईयूआई ओएस पर चलेगा।
प्रोसेसरः क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810 सीओसी ओक्टाकोर प्रोसेसर तथा साथ ही एड्रेनो 430 जीपीयू के साथ होगा।
स्क्रीनः जहां तक इसकी डिस्प्ले स्क्रीन का प्रश्न है तो यह 5.2 इंच की क्यूएचडी डिस्प्ले 1440x2560 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली हो सकती है जोकि गोरिला ग्लास 4 से भी प्रोटेक्टेड होगी।
रैमः इस मोबाईल में आपको 3जीबी रैम भी आपको मिल सकती है।
इंटरनेट मैमोरी: श्याओमी मी5 में आपको 16जीबी और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मिल सकती है।
कैमराः श्याओमी मी5 में फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए 16 मेगापिक्सेल का रियर और 6 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है।
बैटरीः श्याओमी मी5 में 3000एमएच वाली बैटरी भी दिए जाने की संभावना है।
फिंगरप्रिंट सेंसः श्याओमी मी5 की सबसे बड़ी विशेषता है इसका फिंगरप्रिंट सेंसर।

 
Best Mobiles in India

English summary
The long rumoured Xiaomi Mi5 may finally see the light of day very soon, if the new report from China is to be believed.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X