Xiaomi Mi 8 Youth टीज़र जारी, 19 सितंबर को हो सकता है लांच

|

शाओमी ने एक के बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च करके बाजार में अपनी एक खास जगह बना ली है। कंपनी एक और फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मार्केट में Xiaomi Mi 8, Xiaomi Mi 8 Explorer Edition और Xiaomi Mi 8 SE को लॉन्च करने के बाद Xiaomi 19 सितंबर को अपनी मी 8 सीरीज़ का नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। Xiaomi चीन में अपने Xiaomi Mi 8 Youth हैंडसेट को लॉन्च कर सकती है। कंपनी Mi 8X स्मार्टफोन से भी पर्दा उठा सकती है। Mi 8X भी काफी समय से चर्चा में हैं। कंपनी ने फोन का नया टीज़र भी जारी कर दिया है।

Xiaomi Mi 8 Youth टीज़र जारी, 19 सितंबर को हो सकता है लांच

जिससे हर जगह इसके बारें में चर्चा की जा रही है। जारी हुए टीज़र में हैंडसेट का पिछला हिस्सा नज़र आ रहा है। बता दें टीज़र के मुताबिक Mi 8 Youth को ट्वाइलाइट गोल्ड कलर डिजाइन किया गया है। फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। साथ ही फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। बता दें, फोन को पहले ही सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर लिस्ट किया गया था।

फोन के टीज़र में कई बात साफ

स्मार्टफोन के बारें में Xiaomi के ट्विटर हैंडल से वीबो पर टीज़र जारी कर दिया गया है। साथ ही सभी इच्छुक ग्राहकों के लिए रिज़र्वेशन भी शुरू कर दी गई है। टीज़र में हैंडसेट का पिछला हिस्सा साफ दिखाई दे रहा है। Xiaomi Mi 8X में अनोखा कलर ग्रेडिएंट मिरर फिनिश डिजाइन दिया गया है जिसे ट्वाइलाइट गोल्ड कहा जाएगा।

वहीं, टीज़र में पिछले हिस्से पर हॉरीजॉन्टल पोजीशन में डुअल कैमरा सेटअप भी दिखाया देता है। फिलहाल, टीज़र में फ्रंट पैनल से दूरी बनाई गई है। TENAA लिस्टिंग में नॉच डिस्प्ले और बेहद ही पतले बेज़ल के बारें में बताया गया है। टीज़र में ब्लू और व्हाइट कलर में वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप दिखाया गया है।

पढ़ें: 2019 में Honor कंपनी लाएगी अपना 5G स्मार्टफोन

Xiaomi Mi 8 Youth स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन

खबरों से पता चलता है कि Xiaomi Mi 8 Youth में 6.26 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। वही्ं शाओमी मी 8 यूथ स्मार्टफोन में डिस्प्ले नॉच डिजाइन भी दिया गया है। नए हैंडसेट में दो रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। वहीं, फोन का प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा।

सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल या 5 मेगापिक्सल का हो सकता है। सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। हैंडसेट में स्पीड देने और मल्टीटास्किंग बनाने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दी जा सकती है। बाकी जरुरी चीजों को सेव करने के लिए 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन में 3,350 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Mi 8 smartphone has been reported in too many rumors for quite a time now. The specifications of the smartphone are also leaked in many reports. Now a report surfaced on the web claiming that the phone with model number M1808D2TE is going to be unveiled in Chengdu on September 19 at the official event of Xiaomi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X