Xiaomi Mi Mix 2 भारत में 10 अक्टूबर को लॉन्च होगा

By Agrahi
|

श्याओमी फैन्स का इन्तजार अब बस ख़तम हो ही गया। कंपनी का नया स्मार्टफोन मी मिक्स 2 अब भारत में एंट्री लेने वाला है। यह फोन भारत में 10 अक्टूबर को लॉन्च हो रहा है। इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने दी है।

Xiaomi ने सितंबर में 10 मिलियन से ज्यादा smartphone बेचेXiaomi ने सितंबर में 10 मिलियन से ज्यादा smartphone बेचे

Xiaomi Mi Mix 2 भारत में 10 अक्टूबर को लॉन्च होगा
दरअसल मनु कुमार जैन यानी कि श्याओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और श्याओमी के वाईस प्रेसिडेंट ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की घोषणा की है। ट्वीट पर लिखा है "The wait is over.. #MiMIX2 is coming to India! Come Oct 10 and hail the Mi MIX 2 #TheOriginalX @XiaomiIndia RT if you are excited"।

यानी कि इन्तजार अब पूरा हुआ, मी मिक्स 2 भारत आ रहा है। 10 अक्टूबर मी मिक्स 2 भारत आएगा। बता दें कि इससे पहले मनु कुमार जैन ने सितंबर 11 को जानकारी दी थी कि कंपनी जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च करेगी।

आधी हुई इन स्मार्टफोन की कीमत, साथ में 5GB डाटा फ्रीआधी हुई इन स्मार्टफोन की कीमत, साथ में 5GB डाटा फ्री

Mi Mix 2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले दिया गया है, इस फोन के कॉर्नर राउंड हैं। इस फोन का डिस्प्ले किनारों पर राउंड नहीं है लेकिन इसके ऊपर दिया गया ग्लास साइड्स पर राउंड है। इसका रेसोल्यूशन 2160*1080 पिक्सल है और एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 दिया गया है। मी मिक्स 2 में एक बड़ी स्क्रीन है जो कि इस फोन की ख़ूबसूरती को बढ़ाती है।

Xiaomi Mi Mix 2 के चार वैरिएंट हैं, जो कि स्टोरेज के आधार पर हैं। इनमें से तीन वैरिएंट 6जीबी और के साथ आते हैं, जबकि स्टोरेज इनमें 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी की दी गई है। इन तीन वैरिएंट के अलावा एक स्पेशल एडिशन भी है, जिसमें कंपनी ने 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दी है।

मी मिक्स 2 में 12मेगापिक्सल का सोनी IMX386 सेंसर रियर साइड में दिया गया है। यह f/2.0 अपर्चर और 4 एक्सिस OIS के साथ आता है। यह कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसमें LED डूअल फ़्लैश भी है। फोन के फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा जो कि face रिकग्निशन के साथ आता है।

मी मिक्स 2 में 64 बिट ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC दिया है जिसके साथ है अड्रेनो 540 ग्राफ़िक्स यूनिट है। इस डिवाइस में MIUI 9 दिया गया है जो कि एंड्रायड नॉगट पर आधारित है। फोन में 3400mAh बैटरी है और इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी LTE, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm जैक जैसे और भी ऑप्शन हैं।

Mi Mix 2 के स्पेशल एडिशन की कीमत CNY 4699 यानी कि लगभग 46,000 रुपए की है। इसका रेगुलर वैरिएंट CNY 3299 करीब 32,300 रुपए, CNY 3599 करीब 35,300 रुपए और CNY 3999 यानी 39,200 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Mi Mix 2 India launch pegged for October 10. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X