डूअल रियर कैमरा के साथ Xiaomi Mi Note 3 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

By Agrahi
|

चाइना की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने आज एक इवेंट के दौरान मी मिक्स 2 के स्मार्टफोन लॉन्च किया, इसके साथ कंपनी ने मी नोटबुक भी पेश किया है। इन दोनों के बाद अब कंपनी ने इस इवेंट में Xiaomi Mi Note 3 को भी लॉन्च कर दिया है।

डूअल रियर कैमरा के साथ Xiaomi Mi Note 3 लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Mi Note 3 की लॉन्च के बारे में पहले से जानकारी थी, कंपनी ने भी इस फोन के लॉन्च की पुष्टि की थी। नया Mi note 3 कंपनी के Mi 6 का बड़ा साइज़ लगता है। इस डिवाइस में स्लिम बॉडी के साथ 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 6 के जैसे यह स्मार्टफोन भी डूअल रियर कैमरा के साथ आता है।

डिज़ाइन

डिज़ाइन

मी नोट 3 स्मार्टफोन चारों ओर से कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है, इस पर कर्व्ड ग्लास भी दिया है जो फोन को साइड्स पर मिरर जैसे इफ़ेक्ट देता है। इस हैंडसेट में एलुमिनियम फ्रेम और मैट ब्लू बॉडी दी गई है। यह बेहद स्लिम और और स्टाइलिश दिखता है। फोन के बैक में फ्लश कैमरा डिज़ाइन है जो कि गोल्ड रिम्स के साथ आता है।

हार्डवेयर सॉफ्टवेयर

हार्डवेयर सॉफ्टवेयर

मी नोट का यह 3rd जनरेशन डिवाइस ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 660 SoC के साथ आता है, साथ ही इसमें 6जीबी रैम और 64जीबी/128जीबी स्टोरेज ऑप्शन हैं। फोन MIUI 9 है जो एंड्रायड नॉगट ओएस पर आधारित है। फोन की बैटरी 3500mAh की है। इसमें क्वालकॉम 4.0 फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी। फोन में फ्रंट फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

डूअल रियर कैमरा

डूअल रियर कैमरा

मी नोट 3 में मी 6 का बड़ा वैरिएंट है। इस नए डिवाइस में भी मी 6 जैसा ही कैमरा सेटअप है। फोन में 12एमपी रियर कैमरा, 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 4 एक्सिस OIS है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, यह एडाप्टेबल AI ब्यूटीफाय और फेशिअल रिकग्निशन अनलॉकिंग के साथ आता है। इस फोन कैमरा में बोकेह इफ़ेक्ट भी कैप्चर होता है।

कीमत

कीमत

मी नोट 2 की कीमत RMB 2499 यानी लगभग 24,500 रुपए होगी, जो कि 64जीबी वैरिएंट की कीमत है। इसके 128जीबी वैरिएंट की कीमत RMB 2899 यानी 28,500 रुपए के आस-पास हो सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Mi Note 3 with 12 MP dual rear camera launched. Read more about the phone and specification, all in Hindi

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X