Xiaomi ने Redmi lineup का किया नया लोगो लॉन्च

|

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता शाओमी कंपनी काफी समय से अपने स्मार्टफोन लॉन्च करती आ रही है। कंपनी के स्मार्टफोन बाजार में काफी अच्छा प्रर्दशन कर रहे हैं। बता दें, हाल ही में शाओमी कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि कंपनी अपनी रेडमी लाइनअप को अलग करने के लिए Redmi को अलग ब्रांड के तौर बाजार में पेश करेगी। जिससे ब्रांड पर पुरा फोकस किया जा सके।

 

क्या है कंपनी का कहना

ब्रांड को अलग करने के मामले में शाओमी के सीईओ ने बताया कि शाओमी के पास पहले से ही Mi और Poco सब-ब्रांड शामिल हैं। वहीं, कंपनी का स्मार्टफोन लाइनअप काफी बड़ा है और इसमें एंट्री-लेवल से लेकर गेमिंग स्मार्टफोन तक हर केटेगरी में कई स्मार्टफोन शामिल हैं। साथ ही कंपनी इस लाइन-अप को तेजी के साथ बढ़ा भी रही है। यही कारण है कि शाओमी लाइन-अप को अलग-अलग सब-ब्रांड के जरिए ऑर्गनाइज रखना चाहती है। उन्होंने बताया कि कंपनी Redmi ब्रांड के तहत केवल एंट्री-लेवल, अफॉर्डेबल और मिड-रेंज स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करेगी।

 

पढ़ें: Jio Phone 2 की आज 12 बजे से फिर होगी फ्लैश सेल

Xiaomi ने Redmi lineup का किया नया लोगो लॉन्च

कंपनी ने लॉन्च किया ब्रांड का नया लोगो

शाओमी कंपनी आज अलग किए रेडमी लाइनअप के पहले स्मार्टफोन को चीन में पेश करने वाली है। जाहिर सी बात है कि ब्रांड को अलग किए जाने के साथ ब्रांड का लोगो काफी मान्य रखता है। ऐसे में स्मार्टफोन लॉन्च करने से पहले कंपनी के CEO Lei Jun ने ब्रांड का नया लोगो पेश किया है। लोगो में “Redmi by Xiaomi” लिखा है। नए लोगो को काफी सिंपल डिजाइन के साथ पेश किया गया है। बता दें, कंपनी Mi और Poco ब्रांड के तहत केवल प्रीमियम और फ्लैगशिप स्मार्टफोन ही लॉन्च करेगी।

गेमिंग स्मार्टफोन्स की बात करें तो कंपनी इन स्मार्टफोन्स को Black Shark के तहत लॉन्च करेगी। रेडमी लाइनअप के चलते कंपनी आज Redmi 7 और Redmi Note 7 स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। Redmi 7 स्मार्टफोन काफी चर्चा में है, क्योंकि कंपनी इस हैंडसेट को 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ लॉन्च करने वाली है। जो अबतक का सबसे ज्यादा मैगापिक्सल स्मार्टफोन होगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Xiaomi CEO Lei Jun revealed that Redmi and Mi are no two different brands wherein Redmi will be for affordable phones while Mi will be for Android One and premium and flagship phones. As Redmi goes independent Xiaomi now unveils a separate logo for Redmi brand.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X