Realme C3 के लॉन्च के ठीक बाद शाओमी ने किया अपने अगले नए स्मार्टफोन का ऐलान

|

2020 साल का पहला महीना यानि जनवरी खत्म हो चुका है। फरवरी महीने के भी 7 दिन पार हो चुके है लेकिन अभी तक शाओमी कंपनी ने भारत में अपना कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। बीते दिन यानि कल 6 फरवरी को Realme ने अपना एक बजट स्मार्टफोन Realme C3 को भारत में लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन को कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने वाले यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।

Realme C3 के लॉन्च के ठीक बाद शाओमी ने किया अपने अगले नए स्मार्टफोन का ऐलान

शाओमी का नया फोन जल्द होगा लॉन्च

ऐसे में शाओमी कंपनी कैसे पीछे रह सकती है। रियलमी के Realme C3 के लॉन्च के कुछ देर बाद ही शाओमी कंपनी ने अपने एक नए स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा कर दी है। हालांकि शाओमी ने अपने अगले नए स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन सोशल मीडिया के जरिए कंपनी ने अपने अलगे फोन की एक झलक यानि टीज़ को जरूर लोगों के साथ साझा किया है।

शाओमी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल और शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए शाओमी कंपनी ने अगले फोन को टीज़ किया है। मनु कुमार जैन ने अपने ट्वीट में टीज़ को दिखाते हुए लिखा है कि शाओमी फैन्स को बहुत जल्द दो सरप्राइज मिलने वाले हैं।

इससे साफ है कि शाओमी कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। अब ये स्मार्टफोन कौनसा होगा, इसके बारे में कंपनी ने अभी तक किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन हम अगर अंदाजा लगाए तो ये फोन Redmi 9A हो सकता है। आपको बता दें कि शाओमी के ये नए प्रॉडक्ट 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च की जाएगी।

Redmi 9A देगा Realme C3 को टक्कर

शाओमी ने अपने टीज़ में अगले स्मार्टफोन के लिए "देश का दमदार स्मार्टफोन" टैगलाइन रखा है। अब इस स्मार्टफोन की टैगलाइन पर गौर करें तो ये शाओमी के पिछले स्मार्टफोन Redmi 6A, Redmi 7A और Redmi 8A की टैगलाइन से मिलता-जुलता है। शाओमी कंपनी ने Redmi 6A के लिए "देश का स्मार्टफोन", Redmi 7A के लिए "स्मार्ट देश का फोन" और Redmi 8A के लिए "स्मार्ट देश का दमदार स्मार्टफोन" टैगलाइन रखा था।

टैगलाइन के इस पैटर्न पर गौर करके अब नए टैगलाइन "देश का दमदार स्मार्टफोन" से आने वाले नए फोन का अंंदाजा लगाए तो वो Redmi 9A की ओर इशारा कर रही है। इन तर्कों के आधार पर लग रहा है कि शाओमी कंपनी बहुत जल्द अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi 9A को लॉन्च करने वाली है, जो Realme के लेटेस्ट बजट फोन Realme C3 को टक्कर करेगी। Redmi 9A के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन टीज़ के अनुसार इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी होगी और इसका डिजाइन भी कुछ खास होगा।

इसके साथ-साथ शाओमी इंडिया के हेड ने दो सरप्राइज की बात कही है, ऐसे में लगता है कि शाओमी का दूसरा प्रॉडक्ट शाओमी का नया पॉवरबैंक हो सकता है। भारतीय मार्केट में ये अफवाहें काफी तेजी से फैल रही है कि शाओमी कंपनी अपना एक नया पॉवरबैंक भी लॉन्च कर सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Shortly after the launch of Realme C3 of Realme, the Xiaomi company has announced the launch of a new smartphone. Although Xiaomi has not given any information about its next new smartphone, but through social media, the company has definitely shared a glimpse of its next phone i.e. Tease.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X