रेड्मी नोट 4 के फटने का सिलसिला जारी, जल गया युवक का पैर

By Agrahi
|

श्याओमी के सबसे चर्चित और खासकर भारत में सबसे पॉपुलर बजट स्मार्टफोन केटेगरी में शुमार रेड्मी नोट 4 के एक बार फिर फटने का मामला सामने आया है। इस बार यह फोन एक यूज़र की जेब में फट गया, जिससे व्यक्ति की जांघ भी जल गई है।

 

JioPhone की बीटा टेस्टिंग शुरू, यूज़र्स कर सकेंगे इस्तेमालJioPhone की बीटा टेस्टिंग शुरू, यूज़र्स कर सकेंगे इस्तेमाल

रेड्मी नोट 4 के फटने का सिलसिला जारी, जल गया युवक का पैर

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना आन्ध्रप्रदेश के गोदावरी जिले के रावुलापालेम की है। बताया जा रहा है कि यहां एक युवक की जेब में रखा श्याओमी रेड्मी नोट 4 स्मार्टफोन फट गया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इससे युवक को काफी चोट भी आई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही कंपनी (श्याओमी) ने युवक से संपर्क कर इन्वेस्टीगेशन शुरू कर दिया है।

 

इस मामले में श्याओमी प्रवक्ता ने कहा है कि, 'हम ऐसी घटनाओं को काफी गंभीरता से लेते हैं, क्योंकि हमारे लिए यूज़र्स की सुरक्षा सबसे अधिक जरुरी है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी के सभी फोन कई क्वालिटी टेस्ट से होकर गुजरते हैं। इस मामले में अब युवक से संपर्क किया जा रहा है और मामले की जांच के लिए इस प्रोडक्ट को कलेक्ट करने की प्रक्रिया जारी है।'

इन स्मार्टफोन की हुई मैदान में एंट्री, चूंक गए तो अब देखिएइन स्मार्टफोन की हुई मैदान में एंट्री, चूंक गए तो अब देखिए

रेड्मी नोट 4 के फटने का सिलसिला जारी, जल गया युवक का पैर

तेलगु न्यूज़ वेबसाइट साक्षी डॉट कॉम के मुताबिक स्मार्टफोन के फटने की दुर्घटना तब हुई जब यूज़र सूर्यकिरण बाइक चला रहे थे। फोन के फटने के बाद आग लग गई, युवक ने फोन निकलकर कर फेंक दिया जिसके कई देर बाद तक फोन जलता रहा।

कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन सूर्यकिरण ने फ्लिप्कार्ट से 20 दिन पहले ही खरीदा था। उन्होंने अब इस घटना के लिए कोर्ट जाने का फैसला किया है। उनका कहना है कि वह कंपनी पर एक डिफेक्टिव यूनिट बेचने के लिए केस करेंगे।

बता दें कि इस घटना से कुछ ही दिनों पहले भी श्याओमी रेड्मी नोट 4 के फटने की खबर आई थी, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था। हालांकि बाद में यह वीडियो फेक साबित हुआ।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Redmi Note 4 exploded in user's pocket. This is being investigated. Read more about the technology related news, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X