Redmi Note 8 का कॉस्मिक पर्पल कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च, 29 नवंबर को पहली बार होगी बिक्री

|

शाओमी कंपनी ने अपने एक नए स्मार्टफोन का एक नया वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किया है। शाओमी ने हाल ही में अपना एक स्मार्टफोन Redmi Note 8 इंडिया में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन का एक नया वेरिएंट कंपनी ने टीज किया था। दरअसल, कंपनी अपने इस स्मार्टफोन के एक नए पर्पल कलर वेरिएंट को लॉन्च किया है। शाओमी के Redmi Note 8 का कॉस्मिक पर्पल कलर वेरिएंट लॉन्च हो गया है।

 
Redmi Note 8 का कॉस्मिक पर्पल कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च, 29 नवंबर को पहली बार होगी बिक्री

Redmi Note 8 का नया वेरिएंट

इस स्मार्टफोन के लॉन्च की बातें कही जा रही थी। अब इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पुराने स्मार्टफोन के जैसे ही है। इस स्मार्टफोन का रैम और रोम वेरिएंट भी पुराने स्मार्टफोन जैसा ही है। इसमें सिर्फ एक अंतर है कि इस स्मार्टफोन को कंंपनी ने कॉस्मिक पर्पल कलर वेरिएंट में पेश किया है। इस ये नया कलर देखने में काफी आकर्षक है।

 

Redmi Note 8 के कॉस्मिक पर्पल कलर वेरिएंट की पहली बिक्री 29 नवंबर को दोपहर 12 बजे होगी। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आप परसो यानि 29 तारीख को अमेज़न इंडिया और शाओमी की वेबसाइट mi.com पर जाकर खरीद पाएंगे। आपको बता दें कि 29 नवंबर से ही अमेज़न इंडिया पर ब्लैक फ्राईडे सेल की शुरुआत हो रही है जो 2 दिसंबर तक चलेगी। आप इस सेल के दौरान भी इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।

कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Redmi Note 8 के कीमत पर गौर करें तो इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है। इस कीमत में आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा इस फोन का दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, इसकी कीमत 12,999 रुपए है। इस फोन को आप ब्लू, मूनेपट्यूननलाइट व्हाइट, कॉसमिक पर्पल और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- शाओमी का अगला पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, 5,000 mAh बैटरी से होगा लैसयह भी पढ़ें:- शाओमी का अगला पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, 5,000 mAh बैटरी से होगा लैस

इस फोन में कंपनी ने 6.3 इंच की एक बढ़िया और वाटरड्रॉप डिस्प्ले दी है। यह एक नॉच स्टाइल डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन के दोनों तरफ यानि फ्रंट और बैक में कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी है। यह स्मार्टफोन 90% स्क्रीन-टू-बॉटी रेशियो के साथ आता है। इस फोन के प्रोसेसर पर गौर करें तो कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 665 SoC दिया है।

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4 कैमरों का सेटअप दिया है। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला है और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस के साथ आता है जबकि चौथा सेंसर 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का एक कैमरा सेंसर दिया है। इस फोन में कंपनी एक फिज़िकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Xiaomi company has launched a new variant of one of its new smartphones in the market. Xiaomi recently launched one of its smartphones Redmi Note 8 in India. A new variant of this smartphone was teased by the company. Actually, the cosmic purple color variant of Xiaomi's Redmi Note 8 has been launched.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X