अब भारत में भी जल्द लॉन्च होगा शाओमी का 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन

|

नवंबर महीने की शुरूआत में स्मार्टफोन लीडिंग कंपनी शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन Mi Note 10 को लॉन्च किया था। आपको याद करा दें कि Mi Note 10, Mi CC9 Pro का ही ग्लोबल वर्जन है। अब ख़बरें आ रही हैं चीनी कंपनी शाओमी ने जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है। Mi Note 10 की खास बात ये है कि ये फोन 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। इस फोन में और क्या-क्या ख़ास है हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

 
अब भारत में भी जल्द लॉन्च होगा शाओमी का 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन

भारत में लॉन्च होगा Mi Note 10

108 मेगापिक्सल से लैस इस स्मार्टफोन को़ शाओमी ने 5 नंवबर को डॉमेस्टिक मार्केट यानि चीन में Mi CC9 Pro के नाम से उतारा था। अगर 91Mobiles की रिपोर्ट की मानें तो अब ये फोन इंडियन मार्केट में भी पेश किया जाएगा। भारतीय बाजारों में लॉन्च होने के बाद इसकी सीधी टक्कर OnePlus 7T और हाल ही में लॉन्च हुए Realme X2 Pro से होगी।

 

यह भी पढ़ें:- Redmi Note 7S में लगी आग और बन गया बर्निंग स्मार्टफोन, कंपनी ने कहा यूज़र की गलतीयह भी पढ़ें:- Redmi Note 7S में लगी आग और बन गया बर्निंग स्मार्टफोन, कंपनी ने कहा यूज़र की गलती

Xiaomi के Mi Note 10 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन की 6.47-इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और साथ में फोन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का भी इस्तेमाल किया गया है। फोन को कर्व्ड डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच के साथ लॉन्च किया जाएगा ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर से पावर्ड है। अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 11 पर ऑपरेट होगा।

पेंटा कैमरा सेटअप

ये स्मार्टफोन अपने पेंटा कैमरा सेटअप को लेकर काफी समय तक सुर्खियों में रहा था। बता दें कि इस स्मार्टफोन की ख़ासियत है कि इसके रियर में पेंटा कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इस कैमरा मॉड्यूल में 5MP टेलीफोटो कैमरा, 12MP पोट्रेट कैमरा, 20MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए ये स्मार्टफोन 32MP कैमरे के साथ आता है। बता दें कि फोन के फ्रंट कैमरा में Samsung ISOCELL Bright HMX सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। कैमरा फीचर के चलते फोन में 5x ऑप्टिकल ज़ूम भी दिया जा रहा है।

इस फोन का और ख़ास बनाती है इसकी बड़ी बैटरी। फोन में जान फूंकने के लिए 5,260mAh की बैटरी दी गई है। जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी ने बताया कि ये स्मार्टफोन 65 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। अगर कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन को चीन में 10 €549 (लगभग 43,200 रुपये) की शुरुआती कीमत में उतारा गया था। अब देखना होगा कि भारत में इस फोन की क्या कीमत रखी जाएगी। फिलहाल, स्मार्टफोन को किस दिन लॉन्च किया जाएगा, इसकी भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Best Mobiles in India

English summary
Now the news is coming, Chinese company Xiaomi is going to introduce this smartphone in the Indian market soon. The special feature of Mi Note 10 is that this phone comes with 108 megapixel camera. What else is special about this phone, we will tell you in this article.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X