जानिए चाइना के एपल की 5 खास बातें

|

चाइनीज़ कंपनी श्‍याओमी आज पूरे 5 साल की हो गई है, 5 सालों के अंदर श्‍याओमी ने जिस तेजी से स्‍मार्टफोन बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाई है शायद ही कोई दूसरी कंपनी बना पाई हो।

पढ़ें: एंड्रायड के कुछ सीक्रेट कोड, जरा ट्राइ करके देखिए

6 अप्रेल, 2010 को श्‍याओमी के कोफाउंडर Lei Jun ने इसकी नीव रखी थी जो इस समय कंपनी के सीईओ और चेयरमैन भी हैं। श्‍याओमी के इंटरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट Hugo Barra का भी श्‍याओमी की ग्रोथ में काफी अहम योगदान है। आईए जानते हैं श्‍याओमी के बारे में कुछ खास बातें।

पढ़ें: वाट्स एप में शेयर कर सकेंगे फेसबुक स्‍टेट्स

श्‍याओमी के बारे में 5 खास बातें

Name

Name

श्‍याओमी एक चाइनीज शब्‍द है जिसका मतलब है 'little rice' यानी छोटा चावल ये दो शब्‍दों को मिलाकर बनाया गया है पहला 'Xiao' यानी छोटा दूसरा 'mi' यानी चावल। इसके अलावा श्‍याओमी को मी भी पुकारते हैं।

Mascot

Mascot

श्‍याओमी का मासकॉट बनी है जिसे मीटू भी कहते हैं ये Ushanka नाम की एक ड्रेस पहने हुए है, मीबनी की टोपी में एक रेड स्‍टार लगा हुआ है साथ ही गले में लाल रंग का एक स्‍कार्फ पहने हुए है।

Apple comparison

Apple comparison

श्‍याओमी को चाइना का एपल भी कहते हैं क्‍योंकि चाइना में श्‍याओमी की पहचान बिल्‍कुल ऐसी ही है जैसे यूएस में एपल की इसके अलावा श्‍याओमी कोफाउंडर और सीईओ Lei Jun को चाइना का स्‍टीव जॉब्‍स भी कहते हैं।

Google connection

Google connection

श्‍याओमी में सबसे ऊंची पोस्‍ट पर गूगल में काम कर चुके लोग काबिज है, श्‍याओमी के कोफाउंडर Lin Bin, श्‍याओमी के प्रेसिडेंट Hong Feng और वाइस प्रेसिडेंट Hugo Barra।

Profit vs revenue

Profit vs revenue

श्‍याओमी का नाम दुनिया में सबसे ज्‍यादा फोन सेल करने में शामिल किया गया है मगर कंपनी ने इस दौरान ज्‍यादा मुनाफा नहीं कमाया, 2013 में श्‍याओमी को $4.3 बिलियन सेल में कुल $56 मिलियन का प्रॉफिट हुआ।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi, the Chinese company that has taken the consumer technology world by storm, turns five today.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X