Redmi K20 Pro: क्या अब नहीं बिकेगा ये स्मार्टफोन, पढ़िए और जानिए...!

|

Redmi K20 Pro का प्रोडक्शन फरवरी 2020 के बाद से बंद हो जाएगा। शाओमी कंपनी ने अपने इस फोन के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और रेडमी ब्रांड के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि फरवरी 2020 के बाद से Redmi K20 Pro का प्रॉडक्शन बंद कर दिया जाएगा।

Redmi K20 Pro: क्या अब नहीं बिकेगा ये स्मार्टफोन, पढ़िए और जानिए...!

लू विबिंग ने वीबो पोस्ट के जरिए बताया कि Redmi K20 Pro के 50 लाख से ज्यादा यूनिट्स को उपलब्ध कराया जा चुका है लेकिन अब इस फोन को बनाने का काम बंद हो जाएगा। आपको बता दें कि इस फोन को पिछले साल मई के महीने में ही चीनी मार्केट में सबसे पहले उतारा गया था। लिहाजा इस फोन में मार्केट में अभी तक एक साल का वक्त भी पूरा नहीं किया है क्योंकि उसमें भी अभी तीन महीने का वक्त बाकी है।

ऐसा माना जा रहा है कि शाओमी कंपनी ने Redmi K30 Pro को लॉन्च करने के संकेत तो पहले ही दे दिए थे। अब कंपनी अपने उस नए स्मार्टफोन को लॉन्च करके उसे लोकप्रिय बनाने और उसकी बिक्री को बढ़ाने के लिए रेडमी के 20 प्रो को बनाने का काम बंद करने जा रही है।

Redmi K20 Pro की कीमत हुई कम

Redmi K20 Pro को भी दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 27,999 रुपए है जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 30,999 रुपए का है। अब 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 24,999 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है और वहीं 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 27,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- Redmi K30 Pro में होगा 4,700 mAh की पॉवरफुल बैटरीयह भी पढ़ें:- Redmi K30 Pro में होगा 4,700 mAh की पॉवरफुल बैटरी

इस फोन को कंपनी ने 4 कलर कार्बन ब्लैक, फ्लेम ब्लू, ग्लेशियर ब्लू और पर्ल व्हाइट में लॉन्च किया था, लिहाजा यूज़र्स के पास रंगों के ऑप्शन भी हैं। Redmi K20 Pro में 6.39 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले हैं। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके अलावा इस फोन के डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए डिस्प्ले में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Redmi K20 Pro का प्रोसेसर

इस फोन में Octa core Qualcomm Snapdragon 855 दिया गया है। इस फोन में हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट भी है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर चलता है। शाओमी ने इस फोन को खास गेमर्स के लिए तैयार किया है। साथ ही, इस फोन को 8 लेयर ग्रेफाइट स्टेक कुलिंग सिस्टम मिलेगा, जो आपके स्मार्टफोन को गर्म होने से बचाएगा।

Redmi K20 Pro का कैमरा

इस फोन की कैमरे की बात करें तो इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जो SONY IMX 582 से लैस है। इसका अपर्चर f/1.75 है। वहीं दूसरा कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है, जो वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसके अलावा इसका तीसरा कैमरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Redmi K20 Pro की बैटरी और कनेक्टिविटी

इन सभी चीजों के अलावा अगर इस फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Bluetooth Version 5.0, USB type C Port, Wifi 820.11 AC, GPS, NFC Support, 3.5mm हेडफोन जैक के साथ तमाम कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है जिसपर कंपनी दमदार बैटरी बैकअप देने का दावा कर रही है। यह बैटरी 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Production of Redmi K20 Pro will cease from February 2020 onwards. Xiaomi company has taken a big decision for this phone. Giving information about this decision, Xiaomi Vice President and General Manager of Redmi brand has said that production of Redmi K20 Pro will be stopped from February 2020 onwards.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X