20 साल के बाद हमेशा के लिए बंद हो गया Yahoo messenger

By Devesh
|

आजकल मैसेजिंग एप के नाम पर सोशल मीडिया की दुनिया में फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे एप को सबसे ज्यादा लोग यूज़ करते हैं। आपको बता दें कि इन सभी मैसेजिंग एप के अलावा कुछ सालों पहले तक Yahoo messenger का जलवा सोशल मीडिया की दुनिया में ज्यादा छाया हुआ था। Yahoo एक वक्त में काफी प्रचलित मैसेजिंग एप था लेकिन अब Yahoo messenger app हमेशा के लिए बंद हो चुका है। यह ऐप अब आधिकारिक तौर पर बंद हो गया है।

 
20 साल के बाद हमेशा के लिए बंद हो गया Yahoo messenger

नवंबर तक चैट हिस्ट्री को स्टोर करने का मौका

आपको बता दें कि कैलिफॉर्निया की कंपनी याहू ने करीब एक महीने पहले ही अपने मैसेजिंग ऐप को बंद करने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद बुधवार को इस ऐप को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया। अब आप इस ऐप के जरिए कोई चैट नहीं कर पाएंगे। अगर आपने पहले से भी याहू को डाउनलोड करके रखा हो लेकिन आप फिर भी इसमें अब लॉगिन नहीं कर पाएंगे। हालांकि याहू ने अभी यूजर्स को चैट हिस्ट्री को स्टोर करने का विकल्प दिया है। कंपनी ने कहा है कि नवंबर महीने तक यूजर्स चैट हिस्ट्री को स्टोर कर पाएंगे, लेकिन उसके बाद इस ऐप में किसी तरह का एक्सेस नहीं मिलेगा।

 

1998 में लॉन्च हुआ था Yahoo Messenger

आपको बता दें कि याहू मैसेंजर को जैरी यैंग और डेविड फिलो ने सन 1998 में लॉन्च किया था। इस हिसाब से Yahoo messenger करीब 20 साल तक हमलोगों की जिंदगी का हिस्सा रहा है। इस दौरान एक वक्त तो ऐसा भी आया था जब याहू मैसेंजर की सभी सेवाएं सबसे ज्यादा लोकप्रिय थी। बीच के दशक में याहू इमेल और मैसेजिंग एप के लिए काफी बेहतर साबित हो रहा था। हालांकि इसके बाद स्मार्टफोन, वॉट्सऐप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया ऐप के आ जाने के बाद मैसेजिंग दुनिया पूरी तरह से बदल गई। इसका सबसे ज्यादा नुकसान याहू को ही हुआ और आखिरकार अब Yahoo messenger हमेशा के लिए बंंद हो गया।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
After 20 years of being part of social media, Yahoo Messenger always stopped forever. No longer will this messaging app be used, but the company has given its users an opportunity to store their chat history by November. After that there will be no access to this app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X