अब 1000GB डेटा बचाकर अगले महीने कर सकेंगे यूज

By Neha
|

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए डेटा रोल ऑवर स्कीम लॉन्च की थी, जिसके तहत यूजर्स इस्तेमाल से बचा डेटा अगले महीने कैरी फॉरवर्ड कर इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने ये फीचर उन यूजर्स के लिए पेश किया है, जिनके पास हाई डेटा प्लान होता है और वह डेटा को पूरे महीने पूरा इस्तेमाल करने से बच जाते हैं।

 

अब कंपनी ने डेटा रोल ओवर स्कीम के बारे में यूजर्स को एसएमएस भेजकर बताना भी शुरू कर दिया है। वोडाफोन के बाद ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर "YOU ब्रॉडबैंड" ने भी डेटा रोल ओवर स्कीम ऑफर पेश किया है।

 
अब 1000GB डेटा बचाकर अगले महीने कर सकेंगे यूज

YOU ब्रॉडबैंड के यूजर्स 1000 जीबी तक डेटा कैरी फॉरवर्ड कर सकते हैं और अगले महीनों में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि अगर यूजर्स अपने प्लान को चैंज करते हैं, जैसे FUP से अनलिमिटेड या FUP से डेटा प्लान तो बचा हुआ सारा डेटा अपने आप लैप्स हो जाएगा और यूजर्स डेटा आगे नहीं ले जा सकेंगे।

यानी डेटा रोलऑवर स्कीम का फायदा सिर्फ मंथली FUP पर ही लिया जा सकता है। इसके अलावा ये ऑफर कमर्शियल एंडरप्राइजेज SME/SOHO के लिए वैलिड नहीं है।

अब 1000GB डेटा बचाकर अगले महीने कर सकेंगे यूज

YOU ब्रॉडबैंड के पहले Spectra ब्रॉडबैंड भी अपने यूजर्स के लिए डेटा रोल ऑवर सर्विस पेश कर चुकी है। इस कंपनी के बैंगलोर में मौजूद यूजर्स 1 Gbps तक के प्लान में डेटा कैरी फॉरवर्ड कर सकते हैं।

How to Delete the Useless Photos in your WhatsApp Automatically - GIZBOT HINDI

5 मिनट में चार्ज हो जाएगी इस फोन की फुल बैटरी5 मिनट में चार्ज हो जाएगी इस फोन की फुल बैटरी

इन सभी कंपनियों के पहले पॉपुलर टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए डेटा रोल ओवर स्कीम पेश कर चुकी है। इसके बाद कई कंपनियों ने ये प्लान पेश किया है।

अब 1000GB डेटा बचाकर अगले महीने कर सकेंगे यूज

टेलीकॉम कंपनियां अब न सिर्फ ब्रॉडबैंड बल्कि अपने पोस्टपेड प्लान में भी यूजर्स को डेटा कैरी फॉरवर्ड करने की सुविधा दे रही हैं। एयरटेल के 499 रुपए के पोस्टपेड इनफिनिटी प्लान में यूजर्स अनयूज्ड डेटा को अगले महीने कैरी फॉरवर्ड कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल अगले बिलिंग साइकिल में कर सकते हैं। यूजर्स डेटा बैंक में 200GB तक डेटा सेव करके कैरी फॉर्वर्ड कर सकते हैं। साथ ही मायएयरटेल ऐप के जरिए इस्तेमाल किया और बचा हुए डेटा को देख सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Bharti Airtel aur vodafone ke bad YOU Broadband ne apne Data Rollover Scheme launch kiya hai, jisme users 1000GB data Carry Forward kar sakte hain.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X