Youtube ने 12 साल बाद बदला लोगो, यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

By Neha
|

गूगल के वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने 12 साल बाद अपना लुक और डिजाइन बदल दिया है। ये चेंज डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों ही वर्जन के लिए है। यूट्यूब के इस रिडिजाइन अवतार में ​सबसे खास बात है कि इसका लोगो डिजाइन पहले से काफी बदला है। नए लोगो में, यूट्यूब को लाल रंग के प्ले बटन के साथ ब्लैक टेक्स्ट में लिखा गया है। साथ ही, यूट्यूब के लोगो में ब्राइट रेज कलर यूज किया गया है। यूट्यूब को नए लोगो डिजाइन पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं।

Youtube ने 12 साल बाद बदला लोगो, यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

यूट्यूब का नया लोगो, सफेद बैकग्राउंड पर है, जिसमें बाईं ओर ब्लैक रंग के फोन्ट में नया लोगो है। ये लोगो पहले सफेद फोन्ट में था। इसके साथ ही रेड प्ले बटन को ब्राइट रेड कलर में बदल दिया है। इसके साथ ही यूट्यूब ने वीडियो के बाएं और दाएं तरफ जेस्चर करके फास्ट फॉरवर्डिंग या रिवाइंडिंग फीचर भी पेश किया है। यूट्यूब पर यूजर्स लेफ्ट स्वाइप कर वीडियो देख सकते हैं, जब​कि दाईं ओर स्वाइप कर अगली वीडियो देख सकते हैं।

Youtube ने 12 साल बाद बदला लोगो, यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

पढ़ें- Youtube का नया फीचर क्या Whatsapp को देगा चैलेंज

यूट्यूब में एक और खास फीचर में अब यूजर्स वीडियो को वर्टिकल फॉर्मेट और स्क्वायर फॉर्मेट में फुल स्क्रीन मोड में भी देखा जा सकता है। बता दें कि यूट्यूब लगातार अपने फीचर्स पर काम कर रहा है।

पढ़ें- इसीलिए फटती थी मोबाइल की बैटरी, वैज्ञानिकों ने ढूंढा कारण !

हाल ही में यूट्यूब ने ब्रेकिंग न्यूज फीचर पेश करने की जानकारी दी थी। इसके साथ ही यूट्यूब अब मैसेंजर ऐप की तरह चैटिंग फीचर भी शुरू करने वाला है। अब 12 साल बाद यूट्यूब ने पहली बार अपना लोगो और डिजाइन बदला है।

हालांकि लोगो में शामिल ब्राइट रेड कलर कई यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है और यूजर्स इसे बदलने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल यूट्यूब ने इसका कोई जवाब नहीं दिया है। बता दें कि यूट्यूब का नया डिजाइन आईओएस और एंड्राइड दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google's video sharing platform YouTube changed its logo after 12 year. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X