YouTube ने डिलीट किए 78,00,000 वीडियो

|

यू-ट्यूब इस वक्त दुनिया सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म में दुनिया भर के लोग अपनी पसंदीदा वीडियो देखते हैं। पिछले हफ्ते हमने आपको दिखाया था कि यूट्यूब पर इस साल 2018 की सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय यूट्यूब चैनल कौनसा है। उसके बाद हमने आपको यूट्यूब पर साल 2018 में सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले वीडियो के बारे में भी बताया। अब आज हम आपको बताते हैं कि यूट्यूब ने कितने वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से डिलिट किया है।

 
YouTube ने डिलीट किए 78,00,000 वीडियो

यू-ट्यूब ने डिलीट किए 78 लाख वीडियो

यूट्यूब ने इस साल जुलाई से सितंबर के बीच में अपने प्लेटफॉर्म से एक-दो नहीं ब्लकि 78 लाख वीडियो को डिलीट किया है। यूट्यूब ने इन वीडियो को आपत्तिजनक कंटेंट की वजह से डिलीट किया है। यूट्यूब की नई 'यू-ट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन्स एंफोर्समेंट' रिपोर्ट के मुताबिक डिलीट किए गए 78 लाख वीडियो में से 81% का पता मशीनों द्वारा लगाया गया है। इन वीडियो में मशीनों के द्वारा पाया गया कि 74.5% वीडियो ऐसे सामने आए जिन्हें किसी ने नहीं देखा था।

 

यह भी पढ़ें:- YouTube की सबसे बुजुर्ग भारतीय महिला की कहानी, सुनिए हमारी जुबानीयह भी पढ़ें:- YouTube की सबसे बुजुर्ग भारतीय महिला की कहानी, सुनिए हमारी जुबानी

इस कार्यवाई के बाद यूट्यूब ने अपने बयान में कहा कि हमने एक वीडियो को देखा जो हमारे दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रहे थे, इसलिए हमने उसे हटा दिया और चैनल पर भी कार्यवाई की है। इसके बाद कंपनी ने बड़ी ही आक्रमक रैवये में कहा कि अगर कोई चैनल यूट्यूब के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करके कंटेंट पोस्ट करेगा या बाल यौन उत्पीड़न संबंधी एक भी बार नियमों का उल्लंघन किया तो उसे हम यूट्यूब से हटा देंगे। इसके आगे कंपनी ने कहा कि सितंबर में 90% से ज्यादा अपलोड की गई वीडियो बाल सुरक्षा और हिंसक अतिवाद की वजह से हटा दिया गया। कंपनी ने बताया कि उन वीडियो को 10 से भी कम लोगों ने देखा था।

यह भी पढ़ें:- YouTube में म्यूजिक और गाने कैसे सर्च करें ?यह भी पढ़ें:- YouTube में म्यूजिक और गाने कैसे सर्च करें ?

YouTube Rewind 2018 इस साल की सबसे नापसंद किए जाने वाली वीडियो है। आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब ने इस महीने की शुरुआत में रिलीज किया था। इस वीडियो में इस साल 2018 में यूट्यूब की सबसे लोकप्रिय वीडियो को मिलाकर एक मैशअप बनाया गया था। इस वजह से इस वीडियो को YouTube Rewind 2018 का नाम दिया गया था, लेकिन लोगों को ये वीडियो बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

यह भी पढ़ें:- जानिए सिर्फ 7 साल के बच्चे ने कैसे कमाए 155 करोड़ रुपएयह भी पढ़ें:- जानिए सिर्फ 7 साल के बच्चे ने कैसे कमाए 155 करोड़ रुपए

रयान नाम के एक 7 साल के बच्चे ने यू-ट्यूब के जरिए 22 मिलियन डॉलर यानि करीब 155 करोड़ रुपए की कमाई की है। रयान अमेरिका में रहता है। रयान के माता-पिता भी अमेरिका के रहने वाले हैं। रयान की उम्र 7 साल है। रयान के यू-ट्यूब चैनल का नाम Ryan ToysReview है। रयान के यू-ट्यूब चैनल Ryan ToysReview ने इस साल कुल 155 करोड़ रुपए की कमाई की है। Ryan ToysReview की वीडियो पर चलने वाले विज्ञापनों से इस चैनल ने 147 करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि बाकी की कमाई स्पॉन्सर्ड पोस्ट से हुई है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
YouTube has deleted a total of 78 million videos from one or two of its platforms between July and September this year. YouTube has deleted these videos due to offensive content. According to YouTube's new 'YouTube-Tube Community Guidelines Enforcement' report, 81% of the 78 million deleted videos have been detected by machines.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X