Nubia M2 Play भारत में लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक सबकुछ

By Agrahi
|

ZTE ने अपना स्मार्टफोन Nubia M 2 प्ले भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चाइना में जुलाई में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की हाईलाइट है इसका 4जी VoLTE सपोर्ट और यह एंड्रायडZ नॉगट ओएस पर काम करता है. भारत में इस फोन की कीमत 8,999 रुपए रखी गई है और यह अमेज़न इंडिया पर एक्सक्लूसिव होगा. फिलहाल फोन की सेल के बारे में जानकारी नहीं है.

 

लॉन्च हुआ Androidone Xiaomi Mi A1 स्मार्टफोनलॉन्च हुआ Androidone Xiaomi Mi A1 स्मार्टफोन

Nubia M2 Play भारत में लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक सबकुछ

नूबिया एम2 play में मेटल बॉडी डिज़ाइन इडया है, इसमें कर्व्ड ग्लास और सिंगल कैमरा सेटअप है. यह स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है, जो कि होम बटन पर फ्रंट में दिया गया है. इसके लेफ में वॉल्यूम की और पॉवर की राईट में दी गई हैं.

 
Nubia M2 Play भारत में लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक सबकुछ

नूबिया एम2 play स्मार्टफोन 5.5 इंच की एचडी एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है, इसका रेजोल्यूशन 720*1280 पिचल है. इसकी डेंसिटी 274ppi पिक्सल है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 435 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 3जीबी रैम और यह अड्रेनो 505 जीपीयू के साथ आता है. फोन की इंटरनल मैमोरी 32जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक और बढ़ा सकते हैं.

कैमरा ऑप्टिक्स की बात करें तो इस नए ZTE स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का मैं सोनी CMOS सेंसर है. यह f/2.2 अपर्चर के साथ आता है, इसमें फ़्लैश सपोर्ट भी दिया गया है. यह फोन 5 मेगापिक्सल 84 डिग्री वाइड एंगल लेंस फ्रंट कैमरा के साथ आता है. इसमें 3000mAh की बैटरी है, साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VOLTE, ब्लूटूथ, वाईफाई 802.11, जीपीएस आदि आप्शन दिए गए हैं.

 
Best Mobiles in India

English summary
ZTE launched Nubia M2 play in India with a 13MP rear camera, all you need to know.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X