मैसेंजर लाइट के बारे में जानें 5 बातें

By Aditi
|

फेसबुक ने कुछ समय पहले फेसबुक के लाइट वर्जन को लांच किया था, जोकि काफी सक्‍सेसफुल रहा था। अब फेसबुक ने इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए और ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक अपनी पहुँच को बढ़़ाने के लिए मैसेंजर लाइट को लांच करने वाला है जोकि कम से कम डेटा खर्च करके इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

मैसेंजर लाइट के बारे में जानें 5 बातें

ये वाकई में काफी युजफुल एप है जिसे हर कोई अपने फोन में इंस्‍टॉल करना चाहेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में 5 खास बातें:

एयरटेल ने घटाए टैरिफ शुल्क, आधी कीमत में करें रिचार्ज!एयरटेल ने घटाए टैरिफ शुल्क, आधी कीमत में करें रिचार्ज!

कन्‍टेंट शेयरिंग

इसकी मदद से आप कन्‍टेंट, मैसेज, फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा, आप लिंक भी शेयर कर सकते हैं।

मैसेंजर लाइट के बारे में जानें 5 बातें

वीडियो कॉल नहीं

इसमें आप मैसेंजर की तरह वीडियो कॉल नहीं कर पाएंगे क्‍योंकि उसके लिए आपको ज्‍यादा डेटा की जरूरत पड़ती है और लाइट वर्जन में ज्‍यादा डेटा खर्च नहीं करना है। अगर आपको वीडियो कॉल करनी होती है तो मैसेंजर ज्‍यादा यूजफुल है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

मैसेंजर लाइट के बारे में जानें 5 बातें
XX

नो बिजनेस

बिजनेस के लिए लाइट वर्जन का इस्‍तेमाल मैसेंजर की तरह नहीं कर सकते हैं। ये पहले ही कम्‍पनी के द्वारा आधिकारिक रूप से बता दिया गया है।

सिर्फ एंड्रायड स्‍मार्टफोन के लिए

ये वर्जन सिर्फ एंड्रायड स्‍मार्टफोन में ही रन करेगा। अगर आपके पास विंडो या आईओएस है तो आपको इंतजार करना होगा।

भारत में नहीं

अभी इसे मात्र 5 देशों, ट्यूनिया, मलेशिया, वेनेजुएला, श्रीलंका और केन्‍या में लांच किया गया है। भारत में आने में इसे समय लग सकता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook is rolling out the 'Lite' version of Messenger targeting the people on slow connections or older phones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X