Facebook ऐप लाया 360 डिग्री फोटो फीचर, न्यूज फीड बनेगा इंटरेस्टिंग

By Neha
|

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने मोबाइल ऐप के लिए 360 डिग्री फोटो फीचर पेश कर दिया है। इस फीचर के जरिए फेसबुक यूजर्स अब 360 डिग्री इमेज को यूज कर सकते हैं। यह फीचर आईओएस और एंड्राइड दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि ये फीचर पिछले साल ही अपने वेब वर्जन पर आ चुका है। जिसके अंतर्गत यूजर्स 360 डिग्री व्यू के फोटो शेयर कर सकते हैं। अब ये फीचर फेसबुक ऐप यूजर्स के लिए भी अवेलेबल है।

Facebook ऐप लाया 360 डिग्री फोटो फीचर, न्यूज फीड बनेगा इंटरेस्टिंग

पढे़ं- फ्लॉप हुए galaxy Note 7 से कितना अलग है Note 8 ?

क्या होगा खास-

क्या होगा खास-

फेसबुक मोबाइल ऐप यूजर अब 360 ​फोटो का लाभ उठा सकते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी प्रोफाइल इमेज या कवर इमेज में 360 डिग्री एंगल वाली इमेज को यूज कर सकते हैं। इसके अलावा इन इमेज को शेयर, टेग और जूम भी किया जा सकेगा।

आईओएस और एंड्राइड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध-

आईओएस और एंड्राइड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध-

हालांकि अभी यह फीचर सभी एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को नहीं मिला है, जल्द ही आपके ऐप में भी यह फीचर उपलब्ध हो जाएगा। फेसबुक ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉगपोस्ट में दी है।

10 साल का हुआ #Hashtag, जानें इसकी इंटरेस्टिंग जर्नी10 साल का हुआ #Hashtag, जानें इसकी इंटरेस्टिंग जर्नी

कैसे करें यूज-

कैसे करें यूज-

सबसे पहले फेसबुक ऐप को अपडेट करें। अब ऐप को ओपन करें और स्टेटस अपडेट में जाएं। अब आपको नीचे स्क्रॉल करने पर लेफ्ट साइड न्यूज और फीड ऑप्शन में 360 फोटो को विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें। अब आपका कैमरा ओपन हो जाएगा। वहां दिए गए ब्लू बटन पर प्रेस कर कुछ स्टेप फॉलो करते हुए ​उसे फिनिश करें। यह प्रोसेस तब तक चलेगा जब तक कि आप पैनोरामा पूरा नहीं कर लेते। इसके बाद ‘starting view' को सिलेक्ट करें और फोटो शेयर कर दें।

न्यूज फीड बनेगा दिलचस्प-

न्यूज फीड बनेगा दिलचस्प-

फेसबुक ऐप में इस फीचर के आने के बाद न्यूज फीड में 360 डिग्री फोटो क्लिक करके शेयर कर सकेंगे। इसके अलावा 360 डिग्री का फोटो को यूजर्स फेसबुक पेज का कवर फोटो बना सकेंगे।

Android Oreo: पब्लिक पोल में यूजर्स ने चुना एंड्रॉइड O का बेस्ट फीचरAndroid Oreo: पब्लिक पोल में यूजर्स ने चुना एंड्रॉइड O का बेस्ट फीचर

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook rolling out 360-degree photos feature for mobile app. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X