फोटो लाइक करने से पहले जरा सोच लें..!

By Agrahi
|

फेसबुक, ट्विटर या अन्य सोशल मीडिया पर तसवीरें लाइक करने से पहले हम शायद ही ज्यादा सोचते हों। हमें जो भी थोड़ा दिलचस्प लगता है हम उसे तुरंत लाइक कर देते हैं। यदि कुछ ज्यादा ही पसंद आ जाए तो शेयर व कमेंट भी कर देते हैं। फोटो लाइक करने, शेयर करने या फिर उन पर कमेंट करने से क्या कभी आपका रिश्ता टूटा है?

 
फोटो लाइक करने से पहले जरा सोच लें..!

हैरान मत होइए! दरअसल इन दिनों बात ही कुछ ऐसी है। इस तरह के कई मामले सामने आए हैं जिनमें सोशल मीडिया पर तसवीरें लाइक करने तक पर रिश्ते ख़राब हो जाते हैं। मनोवैज्ञानिकों की मानें तो सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताने के कारण लोगों के रिश्तों में दरार आती है।

 
फोटो लाइक करने से पहले जरा सोच लें..!

सोशल मीडिया ब्रेक-अप के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। किसी के पोस्ट पर मिलने वाले लाइक और कमेंट्स उसे सोशल साइट पर दिन भर में कई बार दिखाते हैं। फेसबुक जैसे सोशल साइटों के यूजर्स अपने रिलेशनशिप की तुलना अन्य कपल से करने लगते हैं और कई बार वे किसी प्रख्यात हस्ती तक से अपने साथी की तुलना करने लगते हैं, जिससे संबंधों में कमी आने लगती है और समस्याओं का जन्म होता है।

इस समस्या को स्मार्टफोन ने और बढ़ा दिया है और बेडरुम में वह 'तीसरे व्यक्ति' जैसी उपस्थिति रखने लगा है, जो पति-पत्नी के बीच रोमांस पनपने के लिए जरूरी निजता को खत्म कर देता है।

ये भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर फ़ैल रही हैं अफवाहें, आप भी रहें सावधान..!

हॉलीवुड जैसा लुक चाहिए तो घर ले आइए ये 10 कूल गैजेट्स..!हॉलीवुड जैसा लुक चाहिए तो घर ले आइए ये 10 कूल गैजेट्स..!

iPhone से कवर की इंडियन वेडिंग, फोटो हुईं वायरल!iPhone से कवर की इंडियन वेडिंग, फोटो हुईं वायरल!

 
Best Mobiles in India

English summary
Social media is becoming a reason of break ups these days. one should think twice before liking some post on Facebook or Twitter. here is why!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X