जल्द ही आपस में जुड़ेंगे फेसबुक और व्हाट्सएप!

By Agrahi
|

सबके पसंदीदा चैटिंग एप व्हाट्सएप पर जल्द ही एक नया फीचर ऐड होने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर व्हाट्सएप और फेसबुक इंटीग्रेट कर सकेंगे और फिर अपने चैट कंटेंट को फेसबुक पर शेयर किया जा सकेगा।

जल्द ही आपस में जुड़ेंगे फेसबुक और व्हाट्सएप!

जानकारी के अनुसार व्हाॅट्सएप के एंड्राॅयड के लिए आने वाले नए वर्जन 2.12.413 में यह फीचर शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही व्हाट्सएप पर एक अन्य फीचर लॉन्च होगा जिसके जरिए चैट और कॉल को प्राइवेट रखा जा सकेगा। व्हाॅट्सएप के इस हिडन फीचर की वजह से दो लोगों के बीच होने वाली चैट को कोर्इ तीसरा नहीं पढ़ सकेगा।

जल्द ही आपस में जुड़ेंगे फेसबुक और व्हाट्सएप!

गौरतलब है कि फेसबुक ने व्हाट्सएप को 2014 में खरीद लिया था। तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले वक्त में दोनों सर्विस को जोड़ा जा सकता है लेकिन अब यह कयास सही साबित होते दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : इस फोन के लिए 5 दिन में 3 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण..!

4 साल बाद जीती जंग, अब बैन हो जाएंगे सैमसंग के कई स्‍मार्टफोन4 साल बाद जीती जंग, अब बैन हो जाएंगे सैमसंग के कई स्‍मार्टफोन

'कम कीमत' और 'ज्यादा बैटरी लाइफ' वाले 10 बेस्ट स्मार्टफोन..!'कम कीमत' और 'ज्यादा बैटरी लाइफ' वाले 10 बेस्ट स्मार्टफोन..!

 
Best Mobiles in India

English summary
Soon new feature will be launch on whatsapp. with this features whatsapp and facebook will be integrated if user wants.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X