एयरटेल दे रहा है 30 दिनों की फ्री सर्विस, जानें पूरी खबर

|

भारत में दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार ऑपरेटर भारती एयरटेल ने हाल ही में एयरटेल ब्लैक नामक अपनी बंडल सर्विस ऑफर की घोषणा की थी। यह काफी हद तक वन एयरटेल से मिलती-जुलती सर्विस है। लेकिन यह एक कदम आगे है क्योंकि Airtel Black देश भर के यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जबकि One Airtel प्लान केवल देश के चुनिंदा शहरों में उपलब्ध थे। अब, Bharti Airtel ने एयरटेल ब्लैक यूजर्स को फ्री में 30 दिनों की सर्विस दे रही है। हालांकि इस ऑफर के कुछ नियम और शर्तें है जिन्हें आपको जानना जरूरी है।

 
एयरटेल दे रहा है 30 दिनों की फ्री सर्विस, जानें पूरी खबर

एयरटेल दे रहा है एयरटेल ब्लैक यूजर्स को 30 दिनों की फ्री सर्विस

ध्यान दें कि भारती एयरटेल अपने एयरटेल ब्लैक प्लान के तहत तीन अलग-अलग सर्विस दे रही है। यूजर्स के पास ऑफ़र के लिए एलिजिबल होने के लिए दो या अधिक सर्विसों को चुनने का ऑप्शन होता है। लेकिन एयरटेल ब्लैक फैमिली का हिस्सा बनने के लिए, कम से कम एक प्राइमरी पोस्टपेड कनेक्शन उपलब्ध होना चाहिए। यूजर्स उस पोस्टपेड प्लान को डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कनेक्शन या फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन, या दोनों के साथ टॉप कर सकते हैं।

 

Airtel Black: अब एयरटेल यूजर्स 1 बिल में उठा पाएंगे मोबाइल के साथ DTH+ब्रॉडबैंड का लाभAirtel Black: अब एयरटेल यूजर्स 1 बिल में उठा पाएंगे मोबाइल के साथ DTH+ब्रॉडबैंड का लाभ

तो आपको एयरटेल की ओर से 30 दिनों की तरफ से फ्री सर्विस कैसे मिल सकती है?

एयरटेल ब्लैक के यूजर्स अपनी मौजूदा सेवा में नई सर्विस जोड़ने पर 30 दिनों की निःशुल्क सर्विस को प्राप्त कर सकते हैं। इसका मतलब है, यदि यूजर पहले से ही टेल्को की पोस्टपेड मोबाइल सर्विस पर है और डीटीएच कनेक्शन या फाइबर कनेक्शन सहित कोई अन्य सर्विस जोड़ना चाहता है, या दोनों को एक महीने के लिए नई सर्विस फ्री में मिलेगी।

जियो के इन धांसु प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को अभी तक नहीं खरीदा है तो, अब खरीद लेंजियो के इन धांसु प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को अभी तक नहीं खरीदा है तो, अब खरीद लें

गौरतलब हो कि दूरसंचार कंपनी की डीटीएच में बहुत सारे प्लान्स हैं, इसलिए कंपनी ने यूजर्स को 465 रुपये के प्लान को फ्री में पेश करने का फैसला किया है। एयरटेल ब्लैक कस्टमर होने के सबसे बड़े लॉन्ग टर्म बेबीफिट में से एक कंपनी से प्राइमरी सर्विस मिलती है।

इस प्रकार अगर आप भी एयरटेल के Airtel Black प्लान के यूजर्स है, तो आप भी इस फ्री सर्विस का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा आप यहाँ क्लिक करके एयरटेल ब्लैक सर्विस प्लान के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel, the second-largest telecom operator in India, recently announced its bundled service offer called Airtel Black.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X