Airtel Vs Vodafone Idea: जानिए 365 दिनों के लिए कौन दे रहा है बेस्ट प्रीपेड प्लान

|

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) अपने प्रीपेड यूजर्स को ढेर सारे प्रीपेड प्लान्स (Airtel-Vi Prepaid Plan) पेश करते हैं जिसमें कई वार्षिक प्लान्स भी शामिल है। यानि आपको एक बार में रिचार्ज करने के बाद 1 साल तक बिना रिचार्ज किए मजे से कॉलिंग, इंटरनेट और SMS का मजा ले सकते हैं। आज हम आपको बताने वाले Airtel और Vodafone Idea (Vi) के कुछ प्लान्स जो 1 साल की वैलिडिटी के साथ आते हैं और जानेंगे कि इनमें से बेस्ट कौन हैं।

Airtel Vs Vodafone Idea: जानिए 365 दिनों के लिए कौन दे रहा है बेस्ट प्रीपेड प्लान

Airtel और Vodafone Idea के 1 साल की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स

हमने यहाँ भारती एयरटेल और वोडाफ़ोन आइडिया के वार्षिक प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताया है और जानते हैं कि बेस्ट प्लान्स कौन ऑफर कर रहा है।

भारती एयरटेल के 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स

भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी वाले 3 प्रीपेड प्लान्स पेश करता है। इसमें पहला प्लान 1799 रुपए में आता है। इस प्लान में 1 साल की वैलिडिटी के लिए कुल 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 एसएमएस, Wynk म्यूजिक, फ्री हेलोट्यून्स, FASTag पर 100 रुपए का कैशबैक और 3 महीने का अपोलो 24|7 सर्कल का एक्सेस मिलता है।

इसका दूसरा प्लान 2999 रुपए में आता है जिसमें डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग,100 रोजाना एसएमएस, Wynk म्यूजिक, फ्री हेलोट्यून्स, FASTag पर 100 रुपए का कैशबैक और 3 महीने का अपोलो 24|7 सर्कल का एक्सेस मिलता है।

तीसरा और आखिरी प्लान 3359 रुपए में आता है जिसमें यूजर्स को 1 साल के लिए डेली 2.5GB इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग,100 रोजाना एसएमएस, Wynk म्यूजिक, फ्री हेलोट्यून्स, FASTag पर 100 रुपए का कैशबैक और 3 महीने का अपोलो 24|7 सर्कल का एक्सेस मिलता है। हालांकि इसके साथ यूजर्स को 1 साल का Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है।

वोडाफोन आइडिया के 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स

Vi का 365 दिनों की वैलिडिटी वाला पहला प्लान 1799 रुपए में ही आता है। इसमें यूजर्स को 1 साल के लिए कुल 24GB का डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग,3600 SMS और Vi मूवीज और TV का एक्सेस मिलता है।

दूसरा प्लान 2899 रुपए में आता है जिसमें यूजर्स को रोजाना 1.5GB का मोबाइल डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग,प्रतिदिन 100 SMS मिलता है। इसके अलावा इसमें यूजर्स को बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोल ओवर, Vi मूवीज और TV और डेटा डिलाइट का बेनिफ़िट मिलता है।

Airtel Vs Vodafone Idea: जानिए 365 दिनों के लिए कौन दे रहा है बेस्ट प्रीपेड प्लान

वोडाफ़ोन आइडिया का तीसरा और आखिरी वार्षिक प्रीपेड प्लान 3099 रुपए में आता है। इसमें भी यूजर्स को रोजाना 2GB का मोबाइल डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग,प्रतिदिन 100 SMS मिलता है। इसके अलावा इसमें यूजर्स को बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोल ओवर, Vi मूवीज और TV और डेटा डिलाइट का बेनिफ़िट मिलता है। एयरटेल की तरह इसमें भी 1 साल का Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

किसके वार्षिक प्लान्स हैं बेस्ट?

अब बाती आती है इसमें बेहतर कौन हैं, तो दिखने से यही लग रहा है दोनों ही टेलिकॉम ओपरेटरों के प्रीपेड प्लान्स कुल मिलाकर मिलते जुलते ही है। हालांकि Vi के प्लान्स थोड़े सस्ते हैं तो उनमें डेटा भी कम मिलता है जबकि 1 साल का Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यानि दोनों के प्लान्स बराबर ही बेनेफिट्स के साथ आते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Airtel and Vodafone Idea offer many prepaid plans to their users, including several annual plans. In these plans, you can enjoy calling, internet and SMS without recharging for 1 year. Today we are going to tell you some plans of Airtel and Vi which come with validity of 365 Days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X