BSNL का सबसे सस्ता सप्ताहिक प्लान, सिर्फ 27 रुपए में मिलेगा सबकुछ

|

जीयो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के प्लान्स की छुट्टी करते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपना एक नया प्लान बाजार में उतारा है। यकीनन बीएसएनएल का ये नया प्लान दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के प्लान पर भारी पड़ेगा। तो आइए जानते हैं बीएसएनएल के नए प्लान के बारे में।

 
BSNL का सबसे सस्ता सप्ताहिक प्लान, सिर्फ 27 रुपए में मिलेगा सबकुछ

बीएसएनएल ने 27 रुपए का नया प्लान लॉन्च किया है। जिसका यूजर्स 6 अगस्त से लाभ ले पाएंगे। भारत में बीएसएनएल के करीब 5 करोड़ यूजर्स हैं जो इस 27 रुपए के इस प्लान का भरपूर फायदा उठा पाएंगे। मात्र 27 रुपए के प्लान में यूजर्स को कई बेनिफिट मिलेंगे।

 

27 रुपए में अनलिमिटेड बातें

बीएसएनएल के नए प्लान में यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर पाएंगे। साथ ही इसमें आपको 300 एसएमएस का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं, 27 रुपए के इस शानदार प्लान में आपको 1 जीबी 2जी/3जी डेटा का भी लाभ मिलेगा। है ना कमाल का वाउचर?

दरअसल, यह टैरिफ वाउचर है, जिसका इस्तेमाल आप पहले से फोन में सक्रिय प्लान के साथ कर सकते हैं। बता दें कि 27 रुपए का प्लान 7 दिनों तक के लिए वेलिड रहेगा और इसलिए कंपनी ने इसे वीकली यानि सप्ताहिक प्लान करार दिया है।

टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने सारे सर्कल्स में 6 अगस्त से पहले इस प्लान को लागू करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि जहां-जहां बीएसएनएल के ऑपरेशन्स है, ये प्लान हर जगह एक्टिव होगा लेकिन अभी मुंबई और दिल्ली सर्कल में यह प्लान उपलब्ध नहीं हो पाएगा।

जियो वीकली प्लान

वहीं अगर रिलांयस जियो के वीकली प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 1.05 जीबी डेटा दिया जाता है। हालांकि इसमें डेटा इस्तेमाल करने की सीमा तय होती है। आप एक दिन में सिर्फ 150 एमबी ही डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और दैनिक 70 एसएमएस का लाभ दिया जाता है। इस वीकली प्लान की कीमत है 52 रुपए।

एयरटेल प्लानएयरटेल प्लान

वोडाफोन प्लानवोडाफोन प्लान

अगर इन सभी प्लान्स की तुलना की जाए तो बीएसएनएल के 27 रुपए के ऑफर में आपको ज्यादा लाभ दिया जा रहा है। पैसों की बचत के साथ आपको सुविधाएं भी काफी बेहतरीन दी जा रही हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL has launched a new plan of 27 rupees. Whose users will be able to benefit from August 6. There are about 50 million BSNL users in India who will be able to make the most of this 27 rupees plan. Users will get many benefits in just 27 rupees plan.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X