Jio Business प्लान्स में 1000 MBPS की इंटरनेट स्पीड उपलब्ध, कीमत ₹999 से शुरू

|

Reliance Jio ने JioBusiness प्लान लॉन्च किया है जो भारत में बहुत छोटे, छोटे और मीडिया व्यवसायों (MSMBs) पर केंद्रित है। ये प्लान्स व्यवसायों की सभी कनेक्टिविटी और डिजिटल प्रॉब्लम्स का ऑल-इन-वन सोल्यूशन है। JioBusiness ब्रॉडबैंड प्लान JioFiber ब्रॉडबैंड प्लान्स का एक भाग है। ये प्लान्स डिजिटल सॉल्यूशंस के लिए तैयार हैं और इन्हें संचालित करने के लिए किसी विशेषज्ञ की आवश्यकता नहीं है।

Jio Business प्लान्स में 1000 MBPS की इंटरनेट स्पीड उपलब्ध, कीमत ₹999 से शुरू

JioBusiness प्लान क्या है...?

SMB जो डिजिटल सलाहकारों से सलाह लेने में रुचि रखते हैं, उनके व्यावसायिक आवश्यकताओं के लिए यह सबसे अच्छा प्लान हो सकता है। Jio प्लान को बदलने, पेमेंट करने, सपोर्ट टिकट को बढ़ाने और पर्फोमेंस डैशबोर्ड देखने के लिए डिजिटल सेल्फ-केयर पोर्टल के माध्यम से SMBs की सहायता करेगा।

Jio Business प्लान्स में 1000 MBPS की इंटरनेट स्पीड उपलब्ध, कीमत ₹999 से शुरू

आकाश अंबानी ने इस प्लान के बारे में कहा कि फिलहाल, बहुत छोटे और छोटे बिजनेस वाले लोग हर महीने अपने बिजनेस को बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए 15,000 से 20,000 रुपए खर्च करते हैं लेकिन जियो बिजनेस प्लान की वजह से उनका ये खर्च 1/10th टाइम्स कम हो गया है, क्योंकि जियो बिजनेस प्लान्स 901 रुपए से 10,001 रुपए तक के होते हैं।

JioBusiness के सभी प्लान्स की डाउनलोडिंग स्पीड भी काफी ज्यादा है, जिससे बिजनेस मेन्स को अपने बिजनेस को डिजिटल कनेक्टिलिटी से जोड़े रखने में बिल्कुल भी समस्या नहीं होती है। आइए हम आपको जियो बिजनेस के प्लान्स के बारे में बताते हैं।

JioBusiness का ₹ 901 वाला प्लान

इस प्लान की कीमत 901 रुपए है। इसमें यूज़र्स को 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। इसके साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और एक सिंगल लाइन कनेक्शन भी मिलता है। यह इस लिस्ट में सबसे सस्ता बिजनेस प्लान है, जिसे कुछ वक्त पहले लॉन्च किया गया है।

JioBusiness का ₹ 1201 वाला प्लान

इस प्लान की कीमंत 1201 रुपए है। इसमें यूज़र्स को 150 एमबीपीएस की अपलोड और डाउनलोडिंग स्पीड मिलती है। इसके साथ-साथ 2 फिक्स्ड लाइन्स भी अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए दी जाती है। यह एक इंट्रोडक्ट्री प्लान है, जो तीन महीने के लिए उपलब्ध रहता है।

यह भी पढ़ें:- ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड में सबसे आगे JioFiber, मोबाइल इंटरनेट स्पीड में सबसे आगे Vodafone-ideaयह भी पढ़ें:- ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड में सबसे आगे JioFiber, मोबाइल इंटरनेट स्पीड में सबसे आगे Vodafone-idea

अगर डिजिटल सॉल्यूशंस की बात करें तो इसमें दो लाइसेंस का एक्सेस मिलता है, जिससे यूज़र्स Microsoft 365 comprising Outlook Email, Office Apps, Microsoft Teams, और One Drive को एक्सेस करने का मौका मिलता है। Jio अटेंडेंस के लिए करने के लिए बेसिक JioOnline प्लान और 10 लाइसेंस का एक्सेस मिलता है।

JioBusiness का ₹ 2001 वाला प्लान

इस प्लान की कीमंत 2001 रुपए है। इसमें यूज़र्स को 300 एमबीपीएस की अपलोड और डाउनलोडिंग स्पीड मिलती है। इस प्लान की वैधता तीन महीने की है। इसके साथ-साथ 4 फिक्स्ड लाइन्स भी अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए दी जाती है।

Jio Business प्लान्स में 1000 MBPS की इंटरनेट स्पीड उपलब्ध, कीमत ₹999 से शुरू

अगर डिजिटल सॉल्यूशंस की बात करें तो इसमें 4 लाइसेंस का एक्सेस मिलता है, जिससे यूज़र्स Microsoft 365 comprising Outlook Email, Office Apps, Microsoft Teams, और One Drive को एक्सेस करने का मौका मिलता है। Jio अटेंडेंस के लिए करने के लिए बेसिक JioOnline प्लान और 10 लाइसेंस का एक्सेस मिलता है।

JioBusiness का ₹ 3001 वाला प्लान

इस प्लान की कीमंत 3001 रुपए है। इसमें यूज़र्स को 500 एमबीपीएस की अपलोड और डाउनलोडिंग स्पीड मिलती है। इस प्लान की वैधता तीन महीने की है। इसके साथ-साथ 4 फिक्स्ड लाइन्स भी अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए दी जाती है।

यह भी पढ़ें:- JioFIber vs BSNL: दोनों के ब्रॉडबैंड प्लान्स का अंतरयह भी पढ़ें:- JioFIber vs BSNL: दोनों के ब्रॉडबैंड प्लान्स का अंतर

अगर डिजिटल सॉल्यूशंस की बात करें तो इसमें 4 लाइसेंस का एक्सेस मिलता है, जिससे यूज़र्स Microsoft 365 comprising Outlook Email, Office Apps, Microsoft Teams, और One Drive को एक्सेस करने का मौका मिलता है। Jio अटेंडेंस के लिए करने के लिए बेसिक JioOnline प्लान और 10 लाइसेंस का एक्सेस मिलता है।

JioBusiness का ₹ 5001 वाला प्लान

इस प्लान की कीमंत 5001 रुपए है। इसमें यूज़र्स को 1000 एमबीपीएस यानि 1 GBPS की अपलोड और डाउनलोडिंग स्पीड मिलती है। इस प्लान की वैधता तीन महीने की है। इसके साथ-साथ 4 फिक्स्ड लाइन्स भी अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए दी जाती है।

Jio Business प्लान्स में 1000 MBPS की इंटरनेट स्पीड उपलब्ध, कीमत ₹999 से शुरू

अगर डिजिटल सॉल्यूशंस की बात करें तो इसमें 4 लाइसेंस का एक्सेस मिलता है, जिससे यूज़र्स Microsoft 365 comprising Outlook Email, Office Apps, Microsoft Teams, और One Drive को एक्सेस करने का मौका मिलता है। साथ ही, इस प्लान में यूजर्स को Jio ऑनलाइन के लिए प्रो एक्सेस, Jio अटेंडेंस के लिए 20 लाइसेंस, Teams को Jio Meet के लिए 10 लाइसेंस का एक्सेस मिलता है।

JioBusiness का ₹ 7001 वाला प्लान

इस प्लान की कीमंत 7001 रुपए है। इसमें यूज़र्स को 1000 एमबीपीएस यानि 1 GBPS की अपलोड और डाउनलोडिंग स्पीड मिलती है। इस प्लान की वैधता तीन महीने की है। इसके साथ-साथ 8 फिक्स्ड लाइन्स भी अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए दी जाती है।

अगर डिजिटल सॉल्यूशंस की बात करें तो इसमें Microsoft 365 के लिए 15 लाइसेंस, Jio अटेंडेंस के लिए 30 लाइसेंस, Jio Meet के लिए 15 लाइसेंस और Jio Online का Pro एक्सेस भी यूज़र्स को मिलता है।

JioBusiness का ₹ 10,001 वाला प्लान

इस प्लान की कीमंत 10,001 रुपए है। इसमें यूज़र्स को 1000 एमबीपीएस यानि 1 GBPS की अपलोड और डाउनलोडिंग स्पीड मिलती है। इस प्लान की वैधता तीन महीने की है। इसके साथ-साथ 8 फिक्स्ड लाइन्स भी अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए दी जाती है।

Jio Business प्लान्स में 1000 MBPS की इंटरनेट स्पीड उपलब्ध, कीमत ₹999 से शुरू

अगर डिजिटल सॉल्यूशंस की बात करें तो इसमें Microsoft 365 के लिए 25 लाइसेंस, Jio अटेंडेंस के लिए 50 लाइसेंस, Jio Meet के लिए 40 लाइसेंस, माइक्रोसॉफ्ट टीम के लिए 25 ​और Jio Online का Pro एक्सेस भी यूज़र्स को मिलता है।

अगर आप जियो बिजनेस के इन प्लान्स को खरीदने में रुचि रखते हैं तो आपको www.jio.com/business में अपने कॉन्टैक्ट डिटलेस के साथ रजिस्टर करना होगा और उसके बाद जियो बिजनेस प्लान्स का एक अधिकारी आपको कॉल करेगा और आप इनमें से किसी प्लान को खरीद पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio has launched a JioBusiness plan, which is specially designed for businessmen. JioBusiness Broadband Plan is a part of JioFiber Broadband Plans. These plans are designed for digital solutions and do not require any expert to operate them. Let us tell you in detail about this plan.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X