Jio vs Airtel vs Vi: जानें कौन दे रहा है 30 दिनों की वैलिडीटी और ज्यादा डेटा के साथ बेस्ट प्लान

|

Jio vs Airtel vs Vi: जियो हो या एयरटेल या फिर वीआई (वोडाफोन आइडिया) हमें इन तीनों के प्लान में हमेशा टक्कर देखने को मिलती है। सभी नेटवर्क प्रोवाइडर एक से बढ़कर प्लान लाते है और एक दूसरे को टक्कर देते है। लेकिन क्या आपने कभी यह गौर किया है कि 30 दिनों की वैलिडीटी के साथ इनमें से बेस्ट सर्विस और बेनेफिट्स कौन देता हैं। कोई नहीं आज हम आपको बताएँगे कि 30 दिनों की वैधता में Jio, Airtel या Vi में कौन बेस्ट सर्विस देता है।

Jio vs Airtel vs Vi: जानें कौन दे रहा है 30 दिनों की वैलिडीटी और ज्यादा डेटा के साथ बेस्ट प्लान

Jio vs Airtel vs Vi: जानें कौन दे रहा है 30 दिनों की वैलिडीटी, ज्यादा डेटा के साथ बेस्ट प्लान

Jio vs Airtel vs Vi: Reliance Jio का 30 दिनों के लिए बेस्ट प्लान

रिलायंस जियो हमेशा नए-नए ऑफर लाता रहता है। और अब हाल ही में 30 दिनों की वैलिडीटी के साथ प्लान निकाला है जो 247 और 267 रुपए में आता है। इन दोनों प्रीपेड प्लान्स में कस्टमर्स को पूरा 25GB का इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं। साथ ही जियो के ऐप्स का एक्सेस भी मिलता हैं। जैसे जियो टीवी, जियो न्यूज़ इत्यादि।

Jio vs Airtel vs Vi: Airtel का 30 दिनों की वैलिडीटी वाला प्लान

वहीं आपको बता दें कि जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने भी अपने यूजर्स के लिए 30 दिनों प्लान पेश किया है। Airtel का यह 30 दिनों वाला प्लान 299 रुपए में मिलता है। अगर बेनीफिट्स की बात करें तो इस प्लान में 30GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली के 100 SMS मिलते है। साथ ही कस्टमर्स को अपने एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी मिल रहा है। जबकि अन्य सुविधाओं में मोबाइल वर्जन में Amazon Prime Video, फ्री हेलो ट्यून, Airtel XStream प्रीमियम और विंक म्यूजिक का फ्री में एक्सेस मिल रहा है।

Jio vs Airtel vs Vi: Vi (वोडाफोन आइडिया) का 30 दिनों वाला बेस्ट प्लान

Vodafone Idea के अगर 30 दिन के प्लान की बात करें तो यह 247 और 267 रुपए में प्लान दे रहा है। इन प्लान के साथ वीआई कस्टमर्स को 25GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग तथा डेली के 100 SMS मिलते है। जबकि अन्य बेनीफिट्स में यूजर्स को Vi Movies & TV Classic का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Jio vs Airtel vs Vi: If you are also looking for a good plan in Jio, Airtel, or Vodafone Idea with 30 days validity, then read this article.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X