ये दो बड़ी कंपनियां दे रही है पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल और फ्री 4जी डेटा

रिलायंंस और एयरटेल एक नयाा प्‍लान ले कर आए हैंं जिसमें कहीं भी किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की जा सकती है। आइए जानते हैं और क्‍या-क्‍या फ्री मिलेगा फ्री वॉयस कॉल के साथ...

By Rahul
|

रिलायंस जियो ने न सिर्फ दूसरी दूरसंचार कंपनियों की नींद हराम कर रखी है बल्‍कि एयरटेल और रिलायंस कंम्‍यूनिकेशन ने तो 149 रुपए में अनलिमिटेड वॉयस कॉल का प्‍लान लांच कर दिया है।

ये रिचार्ज करने के बाद भारत में किसी भी नंबर पर करें अनलिमिटेड वॉयस कॉल

जी हां आप सही सुन रहे हैं, रिलायंस कंम्‍यूनिकेशन ने 149 रुपए का नया प्‍लान ले कर आई है जिसमें वॉयस कॉल के साथ फ्री डेटा और कई दूसरी सुविधाएं मिल रहीं हैं। वहीं एयरटेल ने 148 रुपए का प्‍लान लांच किया है जिसमें अन‍लिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिल रही है।

पढ़ें: वोडाफोन का 1 जीबी डाटा ऑफर, केवल 53 रुपए में

ये रिचार्ज करने के बाद भारत में किसी भी नंबर पर करें अनलिमिटेड वॉयस कॉल

रिलायंस 149 रुपए के प्‍लान में क्‍या-क्‍या मिलेगा

'अनलिमिटेड149' रुपए के प्‍लान को रिचार्ज करने के बाद आप किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं इसमें कोई भी हिडेन चार्ज नहीं हैं। इसके अलावा इसमें 300 एमबी फ्री 4जी डेटा भी यूजर को मिलेगा बस इसके लिए आपके पास 4जी इनेबल स्‍मार्टफोन होना चाहिए। लोकल और एसटीडी दोनों तरह की कॉल इसमें फ्री में की जा सकेगी।

ये रिचार्ज करने के बाद भारत में किसी भी नंबर पर करें अनलिमिटेड वॉयस कॉल

एयरटेल 148 रुपए प्‍लान में क्‍या-क्‍या मिलेगा

एयरटेल में 148 रुपए का रिचार्ज करने के बाद आपको पूरे भारत में लोकल और एसटीडी पर फ्री वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। ये रिचार्ज आपके फोन बैलेंस से ही होगा यानी अगर आप ये प्‍लान रिचार्ज कराना चाहते हैं तो इसके लिए बैलेंस से ही 148 रुपए कट जाएंगे और प्‍लान एक्‍टीवेट हो जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance communication and airtel launched new unlimited voice calling plan. rcom 149 rs plan user will be get unlimited local and STD voice calls and 300 MB 4G internet data. while airtel 148 Rs plan user will be Get only unlimited voice calls on all over india.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X