Jio का नया वर्क फ्रॉम होम प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज मिलेगा 2 जीबी डेटा

|

इस वक्त आपको हर तरफ से एक ही ख़बर सबसे ज्यादा सुनने को मिलती होगी और वो होगी कोरोना वायरस यानि कि COVID-19. इस बीमारी ने भारत समेत दुनिया के तमाम देशों के सभी लोगों को अपने-अपने घरों में कैद कर दिया है। इस वजह से लोगों का ऑफिस जाना भी बंद है। ऐसे में देशभर के बहुत सारे लोग अपने-अपने घरों से काम यानि वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं।

 
Jio का नया वर्क फ्रॉम होम प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज मिलेगा 2 जीबी डेटा

वर्क फ्रॉम करने के लिए लोगों को रोज ज्यादा और काफी तेज इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है। इस वजह से टेलिकॉम कंपनियां रोजाना नए-नए प्लान्स को लॉन्च कर रही है। इस बार जियो कंपनी ने अपने यूज़र्स के लिए एक नया वर्क फ्रॉम होम प्लान पेश किया है। जियो का ये नया वर्क फ्रॉम होम प्लान वार्षिक है। इस प्लान की कीमत 2,399 रुपए है।

 

जियो का वर्क फ्रॉम होम प्लान

जियो कंपनी के इस नए वार्षिक वर्क फ्रॉम होम प्लान में यूज़र्स को रोज 2 जीबी 4जी इंटरनेट डेटा मिलेगा। इसके साथ यूज़र्स को इस प्लान में अनलिमिलेट वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान को यूज़ करने के बाद भी अगर किसी यूज़र्स को अतिरिक्त इंटरनेट डेटा की जरूरत है तो वो एड ऑन प्लान के जरिए अपने प्लान में अतिरिक्त डेटा जोड़ सकते हैं। जियो कंपनी ने इस प्लान के लिए तीन एड-ऑन प्लान भी पेश किए हैं, इसमें एक प्लान 151 रुपए का, दूसरा 251 रुपए का और तीसरा 201 रुपए का प्लान है।

जियो कंपनी का दूसरा वार्षिक प्लान

जियो कंपनी के इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। आपको बता दें कि जियो कंपनी ने इसी साल फरवरी में एक सालाना प्लान लॉन्च किया था। उस प्लान की कीमत 2,121 रुपए है। इस प्लान में भी यूज़र्स को रोज 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है और उसके साथ एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान की वैधता 336 दिनों की है।

एयरटेल और वोडा-आइडिया का सालाना प्लान

जियो कंपनी के अलावा एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया कंपनी ने इस तरह के वार्षिक प्लान लॉन्च किए हैं। एयरटेल कंपनी 2,398 रुपए के प्लान में रोज 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा देती है, जिसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा होती है। वहीं वोडाफोन-आइडिया कंपनी 2,399 रुपए के प्लान के साथ आती है, जो अपने यूज़र्स को रोज 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और एसमएमएस की सुविधा देती है। इन दोनों कंपनियों के प्लान की वैधता 365 दिनों की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
People need more and faster internet connection daily to do work from. Because of this, telecom companies are launching new plans daily. This time the Jio company has introduced a new work from home plan for its users. Jio's new work from home plan is annual. The price of this plan is Rs 2,399.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X