Jio ने प्रीपेड प्लान्स को महंगा करने से पहले लॉन्च किया 336 दिनों वाला एक नया प्लान

|

जियो कंपनी अपने सभी प्लान्स को 6 दिसंबर से महंगा करने जा रही है। 6 दिसंबर के बाद से आप कोई भी जियो प्लान खरीदेंगे तो वो आपको 40% महंगा मिलेगा। इस महंगे प्लान्स के लॉन्च होने से पहले कंपनी ने 336 दिनों का एक नया प्लान लोगों के सामने पेश किया है।

Jio ने प्रीपेड प्लान्स को महंगा करने से पहले लॉन्च किया 336 दिनों वाला एक नया प्लान

ये प्लान 1,776 रुपए का है। इस प्लान में यूज़र्स को 336 दिनों तक रोज 2 जीबी इंटरनेट डेटा के साथ जियो टू जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूज़र्स को कुल 4000 मिनट्स मिलेंगे। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस की भी सुविधा दी जाएगी।

6 दिसंबर से जियो प्लान्स होंगे महंगे

आपको बता दें कि एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया कंपनी ने भी अपने सभी प्रीपेड प्लान्स को 40% तक महंगा कर दिया है। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया कंपनी ने कल यानि 3 दिसंबर से ही अपने महंगे हुए नए प्लान्स को यूज़र्स के लिए पेश कर दिया है। हमने आपको एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के महंगे हुए प्लान्स के बारे में बताया था।

अब जियो कंपनी की बारी है। जियो कंपनी 6 दिसंबर से अपने प्लान्स को महंगा करेगी यानि आप 6 दिसंबर के बाद से अगर किसी भी जियो के प्रीपेड प्लान्स को खरीदेंगे तो आपको वो 40% महंगा मिलेगा। हालांकि जियो कंपनी ने दावा किया है कि प्लान्य 40% महंगे होंगे लेकिन यूज़र्स को 300% तक का इजाफा होगा।

जियो का नया प्लान

जियो ने अपने प्लान्स के महंगे होने से कुछ दिन पहले ही यूज़र्स को इस 336 दिनों की वैधता वाले प्लान के बारे में बताया है। ये प्लान 1,776 रुपए का है। आपको बता दें कि जियो कंपनी का ये 1,776 रुपए का प्लान कोई नया प्लान नहीं है। हालांकि जियो कंपनी ने इस प्लान को एक नए प्लान के रूप में पेश किया है। आपको याद होगा कि जियो कंपनी ने कुछ दिन पहले अपने ऑल-इन-वन प्लान्स को पेश किया था।

यह भी पढ़ें:- Airtel के सभी प्लान्स हुए 40% महंगे, यहां देखिए प्लान्स के पुरानी और नई कीमत का अंतरयह भी पढ़ें:- Airtel के सभी प्लान्स हुए 40% महंगे, यहां देखिए प्लान्स के पुरानी और नई कीमत का अंतर

उस प्लान में एक प्लान 444 रुपए का था। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की थी और इसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनट मिलते हैं। अब अगर इसकी प्लान को हम 4 गुना कर दें तो वो 1,776 रुपए का प्लान हो जाएगा।

पुराने प्लान में नई चीज

444 x 4 = 1,776 और 84 x 4 = 336, इसका मतलब अगर आप 444 रुपए का प्लान ही हर 84 दिनों पर लेंगे तो आपको वो 1,776 रुपए का ही पड़ेगा और उसकी वैलिडिटी भी 84 x 4 यानि 336 दिनों की होगी। ऐसे में इस प्लान में कुछ भी नया नहीं है। हालांकि इसमें ऐसा हो सकता है कि जियो कंपनी अपने सभी प्रीपेड प्लान्स को महंगा करेगी तो उसमें जियो के ये ऑल-इन-वन प्लान्स भी होंगे। इसके तहत जियो कंपनी अपने इस 444 रुपए वाले प्लान को भी महंगा कर सकती है।

Jio ने प्रीपेड प्लान्स को महंगा करने से पहले लॉन्च किया 336 दिनों वाला एक नया प्लान

ऐसे में अगर आप एक महीने के लिए इस प्लान को खरीदेंगे तो आपको ये प्लान 444 रुपए के बदले 40% तक महंगा होकर नई रेट में मिलेगा। वहीं जियो के इस नए प्लान के साथ अगर आप एक बार में 4 महीने का प्लान लेंगे तो आपको ये 444 रुपए का ही पड़ेगा। इसके लिए आपको 1,776 रुपए खर्च करने होंगे। इसमें आपको 336 दिनों के लिए जियो टू जियो फ्री कॉलिंग, जियो टू दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 4000 मिनट, रोज 100 एसएमएस और 2 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Jio company is going to make all its plans expensive from 6 December. If you buy any Jio plan from December 6 onwards, you will get 40% costlier. Before the launch of this expensive plans, the company has presented a new plan of 336 days to the people.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X