Vodafone ने पेश किया तीन नए प्लान, पढ़िए और जानिए इसके फायदे

|

Vodafone ने तीन नए प्लान को लॉन्च किया है। एक प्लान 47 रुपए, दूसरा 67 रुपए और तीसरा 78 रुपए है। आपको बता दें कि ये एक वैल्यू एडेड सर्विस है। इन तीनों प्लान्स में यूज़र्स को कॉलर ट्यून और सर्विस की वैधता मिलती है। आपको बता दें कि ये तीनों पैक ऑल-राउंडर पैक का हिस्सा नहीं है, इसमें कंपनी टॉक टाइम का लाभ नहीं मिलता है। वोडाफोन के 67 रुपए वाले पैक की बात करें तो इसमें वोडाफोन कंपनी यूज़र्स को 90 दिनों की वैधता देती है। इसके अलावा 47 रुपए का प्लान है जिसकी वैधता 28 दिनों की है।

Vodafone ने पेश किया तीन नए प्लान, पढ़िए और जानिए इसके फायदे

47 रुपए का प्लान

47 रुपए का प्लान में यूज़र्स को कॉलर ट्यून का फायदा होता है। इस प्लान के जरिए यूज़र्स अनलिमिटेड टाइम्स गानें बदल सकते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसके अलावा वोडाफोन का 67 रुपए के प्लान में भी वहीं फायदे होते हैं जो कि 47 रुपए के प्लान में होते हैं, लेकिन इस प्लान की वैधता सिर्फ 28 दिनों की बजाय 90 दिनों की है।

यह भी पढ़ें:- इस ऐप में आप आसानी से देख पाएंगे कोरोना वायरस से जुड़ें WHO के आंकड़ेंयह भी पढ़ें:- इस ऐप में आप आसानी से देख पाएंगे कोरोना वायरस से जुड़ें WHO के आंकड़ें

इन दोनों प्लान के अलावा कंपनी ने एक तीसरा प्लान भी लॉन्च किया है, जो 78 रुपए का है। इस प्लान में कंपनी ने 47 रुपए के प्लान और 67 रुपए के प्लान का भी फायदा दिया है। इस प्लान की वैधता 89 दिनों की है। इस प्लान में टॉक टाइम और इंटरनेट का फायदा नहीं मिलता है। इसमें भी यूज़र्स को 89 दिनों तक कॉलर ट्यून का फायदा होगा। ऐसे में हमें ये बात समझ नहीं आई कि 67 रुपए के प्लान के बाद भी 78 रुपए वाले प्लान की क्या जरूरत थी।

ऑलराउंडर पैक के फायदे

इसके अलावा वोडाफोन कंपनी ने कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता को बढ़ाने के लिए कंपनी ने अपने नेटवर्क का नाम बदल दिया है। इस नेटवर्क ने हाल ही में एक ऑल-राउंडर पैक 95 रुपए का प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में 74 रुपए का टॉक टाइम और 200 एमबी डेटा का फायदा होता है। इस प्लान में यूज़र्स को लोकल और नेशनल कॉल करने के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकंड के रेट से चार्ज लगेगा। इस पैक की वैधता 56 दिनों की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone has launched three new plans. One plan is Rs 47, the other is Rs 67 and the third is Rs 78. Let me tell you that this is a value added service. In these three plans, users get caller tune and service validity. Let us tell you that these three packs are not part of the all-rounder pack, there is no benefit of company talk time.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X