वोडाफोन : 159 रु में मिलेगा 28 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल

|

सभी टेलिकॉम कपंनियों में आगे बढ़ने की होड़ मची हुई है। जिसके चलते टेलको कंपनियां अपने पोस्टपेड और प्रीपेड दोनो प्लान में बदलाव कर रही हैं। वोडाफोन इंडिया ने भी अपने कई प्लान में बदलाव किए हैं। वोडाफोन इंडिया ने जियो के 149 रुपये और एयरटेल की 149 प्रीपेड प्लान को टक्कर देने के लिए 159 रुपये की एक नई प्रीपेड टैरिफ योजना शुरू की है।

बता दें, वोडाफोन के इस नए प्लान का इस्तेमाल 4 जी सर्कल में किया जाएगा। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि यह एक ओपन मार्केट प्लान है। यानि इसका इस्तेमाल कोई भी यूजर कर सकेगा। वोडाफोन का यह प्लान टेलको के 4 जी सर्कल में मान्य है लेकिन प्लान का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि इसे खुली बाजार योजना के रूप में पेश किया गया है। हालांकि, वोडाफोन का यह प्लान जियो के 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से कम लाभ देता है लेकिन एयरटेल का 149 रुपये वाला प्रीपेड प्लान कुछ ही चुनिंदा यूजर्स के लिए मान्य है।

वोडाफोन : 159 रु में मिलेगा 28 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल

क्या है वोडाफोन के 159 रुपये प्लान में खास

वोडाफोन के 159 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 28 जीबी का 3G और 4G डेटा मिलता है। साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ प्रति दिन 100 एसएमएस दिया जाता है। वोडाफोन ने 159 रुपये के प्लान के साथ भारतीय एयरटेल को टक्कर दी है। बता दें, भारत का दूसरा सबसे बड़ा टेलको प्रति दिन 250 मिनट की कैप और हर सप्ताह 1000 मिनट के साथ असीमित वॉयस कॉलिंग दे रहा है।

ये भी पढ़ें: कार ब्‍लूटूथ से कैसे कनेक्‍ट करें स्‍मार्टफोन ?

डेटा लाभ के लिए, वोडाफोन 28 दिनों के लिए अपने यूजर्स को हर दिन 1 जीबी डेटा प्रदान कर रहा है, जो पूरे वैधता के लिए 28 जीबी डेटा लाभ बनाता है। वहीं यूजर्स को हर दिन 100 एसएमएस भी दिया जा रहा है। बता दें, एसएमएस लाभ हर सर्कल में अलग अलग होगा। कुछ सर्किलों में, वोडाफोन प्रति दिन 100 एसएमएस पेश कर रहा है, जबकि कुछ सर्किलों में यूजर्स को एसएमएस का लाभ नहीं दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों तक की है। यह सभी वोडाफोन 4 जी सर्किलों के लिए एक ओपन मार्केट प्लान है।

वोडाफोन 159 प्रीपेड कैसे हैं जियो के प्लान से अलग

वोडाफोन ने जियो के 149 प्लान को देखते हुए अपने प्लान की शुरूआत की है। जो 2018 की शुरुआत से 150 रुपये से कम की प्रीपेड प्लान में से एक है। हालांकि वोडाफोन का प्लान जियो के प्लान को हरा नहीं पाया है। जियो बिना किसी एफयूपी सीमा के हर दिन 100 एसएमएस के साथ 1 जीबी 4 जी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल दे रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जियो का प्रीपेड प्लान भारत के सभी 22 टेलीकॉम सर्किलों में उपलब्ध है।

वोडाफोन : 159 रु में मिलेगा 28 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल

वोडाफोन 159 प्रीपेड बनाम एयरटेल 149 रुपये प्लान

वैसे तो एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान वोडाफोन के प्लान से सस्ता है, लेकिन एयरटेल का प्रीपेड प्लान ओपन मार्केट प्लान नहीं है। इसे चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में एयरटेल यूजर्स को हर दिन 1 जीबी डेटा उपलब्ध करा रहा है। वहीं बिना किसी एफयूपी सीमा के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी गई है। वोडाफोन की तरह प्लान में प्रति दिन 100 एसएमएस 28 दिनों के लिए दिया जा रहा है। सबसे पहले वोडाफोन के 209 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा उपलब्ध कराया जाता था। वहीं अब वोडाफोन के पास 3 ऐसे प्लान है जो हर दिन 1.5 जीबी डेटा उपलब्ध करा रहा है। जिसमें 209 रुपये के साथ 479 रुपये और 529 रुपये का प्लान शामिल है।

 
Best Mobiles in India

English summary
vodafone new prepaid plan will give you free data as well as free voice calling, Vodafone India new prepaid plan you can use only on 4G circles. for more telecom related news read Hindi.Gizbot.com

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X