कार ब्‍लूटूथ से कैसे कनेक्‍ट करें स्‍मार्टफोन ?

|

ब्‍लूटूथ टेक्‍नालॉजी हम उस समय से यूज़ कर रहे हैं जब हमारे पास फीचर फोन हुआ करते थे शायद उससे भी पहले से आज भी इसके बिना काम चलाना मुश्‍किल है, शार्ट में अगर कहूं तो ये एक डेटा ट्रांसफर करने की सस्‍ती और सरल तकनीक है जो कम दूरी में प्रयोग की जाती है।

हालाकि वाई-फाई का प्रयोग भी अब हमने करना शुरु कर दिया है। लेकिन म्‍यूजिक डिवाइसेस में इसके बिना काम चलाना मुश्‍किल है। जैसे ब्‍लूटूथ स्‍पीकर को ही ले लीजिए जो न सिर्फ पोर्टेबल होते हैं बल्‍कि कहीं भी यूज़ किए जाते हैं।

कार ब्‍लूटूथ से कैसे कनेक्‍ट करें स्‍मार्टफोन ?

ऐसे ही आजकल लगभग सभी कारों में ऑडियो सिस्‍टम ब्‍लूटूथ से लैस होते हैं जो पहले सिर्फ थोड़ी महंगी कारों में आते थे। वैसे कार के ऑडियो सिस्‍टम से फोन को कनेक्‍ट करने में ज्‍यादा मुश्‍किल नहीं होती लेकिन फिर भी अगर आपको कुछ दिक्‍कत आ रही है तो नीचे दी गई स्‍टेप्‍स फॉलो करके फोन को कार ब्‍लूटूथ से कनेक्‍ट कर सकते हैं।

सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं ब्‍लूटूथ ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें

♦ इसके बाद अपनी कार में दिए गए ब्‍लूटूथ ऑप्‍शन को सलेक्‍ट करें अगर उसमें स्‍कैन डिवाइस का ऑप्‍शन है तो उस पर क्‍लिक करें दें

♦ अब फोन के ब्‍लूटूथ में जा कर डिवाइस स्‍कैन करें थोड़ी ही देर में फोन की स्‍क्रीन में आपकी कार के ऑडियो सिस्‍टम का नाम दिखने लगेगा जिस पर आपको क्‍लिक करना होगा।

♦ अगर आपकी कार में टच स्‍क्रीन ऑडियो सिस्‍टम लगा हुआ है तो उसमें एक पेयरिंग कोड भी दिखेगा वहीं कोड़

♦ आपको अपने फोन में भी भरना होगा। दोनों में एक ही जैसा कोड भरने के बाद आपकी कार का ऑडियो सिस्‍टम फोन से Pair हो जाएगा।

तो इस तरह से आप अपने स्‍मार्टफोन को ब्‍लूटूथ कार ऑडियो सिस्‍टम से Piar कर सकते हैं

कार ब्‍लूटूथ से कैसे कनेक्‍ट करें स्‍मार्टफोन ?

अगर आपकी कार में ब्‍लूटूथ नहीं है तो क्‍या करें

अगर आपकी कार ऑडियो में ब्‍लूटूथ का फीचर नहीं दिया गया है तो इसके लिए एक ब्‍लूटूथ रिसीवर ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन खरीद सकते हैं ये 200 रु की शुरुआती कीमत में आपको क्‍वालिटी और ब्रांड के हिसाब से मिल जाएंगे जिसे आप अपने ऑडियो सिस्‍टम के 3.5 ऑडियो जैक में लगा कर यूज़ कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now a Days Most of the cars have Bluetooth audio connectivity option with the help Bluetooth you can connect your android phone to car audio system and enjoy your songs. lets check out how to connect your smartphone via Bluetooth to your car audio system.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X