ऐसी आईफोन एप्‍स जिन्‍हें देखकर जल जाएंगे आपके एंड्रायड दोस्‍त

|

आईफोन होने के अपने कई फायदे हैं, जैसे दोस्‍तों के बीच आपका जलवा हो जाएगा। आपको बेहतरीन फेस टाइम कैमरा मिलेगा, रेटिना डिस्‍पले मिलेगी। इन सबके अलावा एक और बात है जिस पर आप गर्व कर सकते हैं वो हैं आईफोन ऐप्‍स।

आईफोन में कुछ ऐसी एप्‍लीकेशन दी गईं हैं जो किसी भी एंड्रायड स्‍मार्टफोन यूजर को जला सकती हैं। आईफोन में इंस्‍ट्राग्राम और फेसबुक के अलावा कई फोटोग्राफी ऐप दी गईं हैं। इसके अलावा आप ऐसी ऐप भी आईफोन डाउनलोड कर सकते हैं जो हर मिनट में आपकी स्‍क्रीन में स्‍नो फॉल करती रहेंगी।

आईए जानते हैं कुछ ऐसी एप्‍लीकेशनों के बारे में जो किसी भी एंड्रायड यूजर को जला सकती हैं।

Manual

Manual

मैन्‍युल आईफोन ऐप में ऐसी कई कैमरा सेटिंग दी गईं हैं जो आपको शुरुआती एसएलआर कैमरा में मिलेंगी। ये साधारण फोटोग्राफी एप्‍लीकेशनों से काफी अलग हैं।
डाउनलोड करने के लिए क्‍लिक करें
कीमत- $1.99 रुपए

Paper

Paper

फेसबुक की पेपर ऐप की मदद से आप फेसबुक की सारी खबरें अपने फोन की स्‍क्रीन पर देख सकते हैं, पेपर ऐप में ऑनलाइन पेपर को पढ़ने के साथ-साथ उसके कंटेंट को शेयर भी कर सकते हैं।
डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
कीमत- फ्री

Vesper

Vesper

वेस्‍पर एप्‍लीकेशन एक नोट ऐप है जिसमें आप कभी भी कोई नोट सेव कर सकते हैं, इसके अलावा हर अलग-अलग इंट्री को टैग करके आप उसे बाद से आसानी से सर्च कर सकते हैं।
डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
कीमत- $2.99

Hyperlapse

Hyperlapse

अगर आप टाइमलैप्‍स वीडियो अपने स्‍मार्टफोन में बनाना चाहते हैं तो इसके लिए महंगे ट्राइपॉड या फिर स्‍टेबलाइजेशन गैजेट खरीदने की कोई जरूरत नहीं। ऐप की मदद से आप वीडियो कई सोशल नेटवर्किंग साइट में शेयर भी कर सकते हैं।
कीमत- फ्री

Dark Sky

Dark Sky

डार्क स्‍काई ऐप की मदद से आप सटीक मौसम की जानकारी ले सकते हैं इसमें बरसात और अलग अलग मौसम की जानकारी आपको अपने स्‍मार्टफोन में मिलती रहेगी।
डाउनलोड करने के लिए क्‍ल‍िक करें
कीमत- फ्री

Humin

Humin

ह्यमिन ऐप आपके फोन में डिजिटल बटलर का काम करती है यानी ये आपको हर जरूरी संदेश याद दिलाती रहेगी जिसे आपने सेव कर रहा है। जैसे आपकी मीटिंग या फिर पार्टी का टाइम।

Shortcut

Shortcut

शॉर्टकट ऐप मेरी पसंदीदा ऐप्‍लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने बिज़ी श्ड्यूल में बाल कटवाने का टाइम निकाल सकते हैं। इस ऐप में लाइसेंस बारबर यानी बाल कटवाने वालों की लिस्‍ट दी गई है। जो आपके घर आफिस में आकर बाल काटने आ सकते हैं। इसमें बाल कटवाने की शुरुआती कीमत 75 डॉलर से शुरु है।
डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Timeful

Timeful

टाइमफुल ऐप एक अकलमंद कलेंडर ऐप है जो आपको हमेशा स्‍मार्ट सजेशन देता रहेगा।
कीमत- फ्री

Litely

Litely

लिटली एक फोटोग्राफी ऐप है जिसमें कई फील्‍टर दिए गए हैं तो आपके फोटो जोड़ सकते हैं। 

कीमत: फ्री 

Bioshock

Bioshock

बायोशॉक ऐप एक तरह का गेम है, इसमें कई स्‍टेज दी गईं हैं जिन्‍हें पार करना सबके बस की बात नहीं। कहते हैं तो इस गेम जो एक बार खेलना शुरु कर देता है उसे इसकी आदत लग जाती है। 

 

कीमत- $10.99 रुपए

 
Best Mobiles in India

English summary
One of the best things about owning an iPhone is that you get a lot of the newest apps first before they arrive on Android....

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X