गूगल फोटोज़ ने जुड़ा नया फीचर, खास तस्वीरों के लिए होगा अलग सेक्शन

गूगल फोटोज का ये आर्काइव फीचर एंड्रॉयड, आईओएस और ऐप के वेब वर्ज़न पर देखा जा सकता है

By Neha
|

गूगल फोटोज का लेटेस्ट वर्ज़न 2.15 अपडेट और नए फीचर के साथ आ चुका है। गूगल फोटो के इस नए फीचर में आर्काइव का ऑप्शन भी अब यूजर के पास होगा। बता दें कि ये फीचर हर ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध होगा और इसके अलावा ये वेब में भी चल सकेगा। इस नए फीचर में यूजर्स अपनी पिक्चर्स इमेज फीड से अलग सेक्शन में रख पाएंगे।

गूगल फोटोज़ ने जुड़ा नया फीचर, खास तस्वीरों के लिए होगा अलग सेक्शन

पढ़ें- श्याओमी Mi max 2 लॉन्च, 5300mAh बैटरी, जानें कीमत और अन्य फीचर्स

अपनी किसी भी पिक्चर को आर्काइव करने के लिए यूजर को पिक्चर के साइड में नजर आ रहे तीन डोट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूजर के सामने आर्काइव का ऑप्शन होगा, जहां पिक्चर्स आर्काइव कर सुरक्षित रखी जा सकती हैं। आर्काइव पिक्चर अब स्क्रीन की बाईं तरफ स्लाइड मेन्यू में नजर आएंगी। इसके अलावा ये सर्च करने पर और अलबम में भी नजर आएंगी।

पढ़ें- एंड्रायड फोन में ऐसे बदलें आइकॉन्स का नाम

इस फीचर का एक फायदा ये ही है कि आपकी सभी तस्वीरें मेन पिक्चर फीड में नजर नहीं आएंगी और निजी तस्वीरों की सुरक्षा भी बढ़ जाएगी। इस फीचर को एंड्रॉयड, आईओएस और ऐप के वेब वर्ज़न पर देखा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Google has now added an Archive feature in Photos app that allows users to take out certain pictures from their image feed and place in a separate section inside the app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X