सराहा एकाउंट कैसे डिलीट करें, क्या जानते हैं आप ?

By Neha
|

सोशल नेटवर्किंग साइट पर इस समय SARAHAH काफी पॉपुलर हो रहा है। सराहा एक ऐप है जिसके जरिए यूजर्स किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं, जिसमें रिसीव करने वाले को भेजने वाले के नाम का पता नहीं चलेगा। हालांकि जितनी तेजी से ये ऐप पॉपुलर हुआ है, वैसे ही यूज़र्स इस पर आ रहे फालतू मैसेज से परेशान भी होने लगे हैं। ऐसे में कई यूजर्स सराहा से पीछा छुटाने के लिए ऐप अनइंस्टॉल कर रहे हैं।

सराहा एकाउंट कैसे डिलीट करें, क्या जानते हैं आप ?

पढे़ं- Sarahah ऐप पर मैसेज भेजने वाले का नाम जानना चाहते हैं आप ?

बता दें कि ऐसा करने से आपके मोबाइल से ये ऐप अनइंस्टॉल हो जाएगा और आप मैसेज सेंड और रिसीव नहीं कर पाएंगे, लेकिन आपका अकाउंट फिर भी मौजूद रहेगा। सराहा से परमानेंट अकाउंट डिलिट करने का सिर्फ एक ही तरीका है, जिसे यहां हम बता रहे हैं।

पढे़ं- FACEBOOK पर हैकर्स भेज रहे हैं ये लिंक, गलती से भी न करें क्लिक

डेवलपर ने नहीं दिया अकाउंट डिलिट का ऑप्शन-

सराहा एकाउंट कैसे डिलीट करें, क्या जानते हैं आप ?

बता दें कि सराहा ऐप में आपको इस पर अकाउंट डिलिट करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा। दरअसल इस ऐप की सबसे बड़ी कमी यही है कि इस ऐप डेवलपर ने इस ऐप के साथ ऐसा कोई ऑप्शन दिया ही नहीं है, जिसके जरिए इस पर से अपना अकाउंट डीलीट किया जा सके।

पढ़ें- ट्विटर पर ब्लू टिक पाना है इतना आसान, फॉलो करें ये स्टेप्स

ऐसे करें अकाउंट डिलिट-

सराहा एकाउंट कैसे डिलीट करें, क्या जानते हैं आप ?

SARAHAH से अपना अकाउंट डिलीट करने का सिर्फ एक ही तरीका है, जिसके लिए आपको सराहा का वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट लॉग-इन करना होगा। इसके बाद आप अकाउंट बटन टैप करें और settings में जाएं। यहां पर आपको ऑप्शन्स में 'Remove Account' का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक करने पर आपका अकाउंट परमानेंट डिलिट हो जाएगा और आप चाहकर भी इसे रिकवर नहीं कर सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you want to delete your arahah Account follow these steps. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X