Sarahah ऐप पर मैसेज भेजने वाले का नाम जानना चाहते हैं आप ?

By Neha
|

सोशल साइट्स पर इस समय sarahah ऐप काफी पॉपुलर हो रहा है। इस ऐप में यूजर्स बाकी सभी चैटिंग ऐप्स की तरह मैसेज भेज सकते हैं। इस एप्लिकेशन की खासियत है कि इसमें मैसेज भेजने वाले की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं होती हैं। इस ऐप के जरिए आने वाले मैसेज कई बार आपकी तारीफों वाले तो कई बार यूजर के बारे में बुरी बातों से भरे भी हो सकते हैं।

Sarahah ऐप पर मैसेज भेजने वाले का नाम जानना चाहते हैं आप ?

पढे़ं- बिना जीमेल के यूट्यूब पर ऐसे बनाएं अपने कई अकाउंट

जैसे ही कोई भी चीज इंटरनेट पर तेजी से पॉपुलर होती है, ऑनलाइन स्कैम करने वाले उसका पूरा-पूरा फायदा उठाने में लग जाते हैं। ऐसा ही एक स्कैम sarahah ऐप को लेकर भी सामने आ रहा है। इस ऐप पर कोई भी, किसी व्यक्ति से अपने मन की बात कह सकता है और खास बात है कि मैसेज वाले के बारे में आपको पता ही नहीं चलेगा कि आखिर कौन आपको मैसेज भेज रहा है। ऐसे में लोगों की उत्सुकता बढ़ जाती है कि आने वाला मैसेज किसने भेजा है।

Sarahah ऐप पर मैसेज भेजने वाले का नाम जानना चाहते हैं आप ?

पढे़ं- कहीं ट्रैक तो नहीं हो रहा है आपका फोन ? ऐसे करें पता !

कुछ वेबसाइट इसी बात का दावा कर रही हैं कि वह मैसेज भेजने वाले का नाम बता सकती हैं। जिसके लिए सबसे पहले आपको इन वेबसाइट्स को ओपेन करना है। इनमें http://sarahahspyer.com/ और http://www.sarahahexposed.com/ वेबसाइट शामिल हैं। ये वेबसाइट दावा करती हैं कि वह आपको सराहा एप में मैसेज भेजने का नाम बताएंगे। अगर आपको भी किसी ऐसी ही वेबसाइट की जानकारी मिली है, जो आपको मैसेज सेंडर का नाम बता सकती है या आप ऐसी किसी साइट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए।

Sarahah ऐप पर मैसेज भेजने वाले का नाम जानना चाहते हैं आप ?

पढ़ें- वॉट्सएप के नए फीचर में और भी रंगीन होगा आपका स्टेटस

ये वेबसाइट आपको यूजरनेम फिल करने को कहेंगी। इसके बाद चैक नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां एक कॉलम ऐसा भी है, जहां आपको अपना यूजरनेम टाइप कर 'फाइंड सेंडर' टैब पर टैप करना होगा। यह आपको एक सर्वे भरने के लिए रीडायरेक्ट करेगा। इसमें आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।

Sarahah ऐप पर मैसेज भेजने वाले का नाम जानना चाहते हैं आप ?

इन सभी सवालों के जवाब देने के बाद भी न तो किसी तरह का मैसेज मिलेगा न मैसेज भेजने वाले की जानकारी। ये वेबसाइट पूरी तरह से फेक हैं और इनका उद्देश्य इस ऐप के जरिए यूजर्स की जानकारी इकट्ठी करना और पैसे कमाना है।

 
Best Mobiles in India

English summary
scam on the name of Sarahah app. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X