अपना नंबर दिखाए बिना इस ट्रिक से चलाएं वॉट्सएप

By Neha
|

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप काफी पॉपुलर ऐप है और सभी स्मार्टफोन यूजर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इस ऐप के जरिए अगर आप किसी को मैसेज भेजते हैं या कॉल करते हैं, तो उसके पास आपका नंबर पहुंच जाता है। हालांकि एक ट्रिक के जरिए आप अपना ओरिजनल नंबर दिखाए बिना वॉट्सएप यूज कर सकते हैं। इस ट्रिक में आपको दूसरा नंबर मिल जाएगा, जो मोबाइल नंबर की तरह ही होगा।

 
अपना नंबर दिखाए बिना इस ट्रिक से चलाएं वॉट्सएप

पढ़ें- SARAHAH से अकाउंट डिलिट करने का है सिर्फ एक तरीका, क्या जानते हैं आप ?

इस ट्रिक की मदद से आप चैटिंग, कॉलिंग से लेकर वीडियो कॉलिंग तक कर सकेंगे। यहां हम आपको उस ट्रिक के बारे में बता रहे हैं।

पढ़ें- FACEBOOK पर हैकर्स भेज रहे हैं ये लिंक, गलती से भी न करें क्लिक

स्टेप 1-

स्टेप 1-

अगर आप इस ट्रिक को यूज करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से Primo ऐप डाउनलोड करना होगा। बता दें कि ये एक फ्री ऐप है और सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए है।

स्टेप 2-

स्टेप 2-

ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपना अकाउंट बनाना होता है। अकाउंट बनाने के लिए साइन अप पर टैब करें औऱ अपना मोबाइल नंबर डालें। अब आपके मोबाइल पर 6 डिजिट का एक ओटीपी आएगा, उसे एंटर करें।

स्टेप 3-
 

स्टेप 3-

अब ओपन हुए पेज में नाम और ईमेल आईडी डालकर साइनअप करें। इस आईडी पर आपके पास वेरिफिकेशन मेल आएगा, उस पर क्लिक करें।

स्टेप 4-

स्टेप 4-

अब प्रोफाइल में जाकर promo your Us number पर टैब करें। अब आपको एक नंबर नजर आएगा। यहां पर Free Trial ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको मोबाइल नंबर के जैसा ही एक नंबर मिल गया है। उस नंबर को कॉपी कर लें।

स्टेप 5-

स्टेप 5-

अब वॉट्सएप इंस्टॉल करें और वही नंबर पेस्ट कर दें। अब वॉट्सएप इस नंबर को वेरिफाई करेगा।

स्टेप 6-

स्टेप 6-

यहां नंबर वेरिफिकेशन के लिए कॉल मी ऑप्शन सिलेक्ट करें। अब वॉट्सएप से आपको कॉल आएगा। इसमें आपको वेरिफिकेशन कोड बताया जाएगा। यहां इस को डाल दें। इसके बाद आपका वॉट्सएप ओपन हो जाएगा। यहां आपका वही नंबर नजर आएगा, जिसे आपने कॉपी करके यहां पेस्ट किया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
Use Whatsapp without showing mobile number with this trick. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X