वैलिडिटी खत्म होने के बाद यूज हो सकेगा बचा हुआ डेटा !

By Neha
|

स्मार्टफोन यूजर्स के साथ इंटरनेट डेटा से जुड़ी कई परेशानियां सामने आती हैं। इनमें से सबसे कॉमन होती है फोन का इंटरनेट डेटा की टाइम लिमिट को लेकर। कई बार यूजर्स फोन डेटा को खर्च नहीं कर पाते हैं और टाइम वैलिडिटी खत्म हो जाने पर पूरा डेटा बर्बाद चला जाता है। घरेलू मोबाइल कंपनी इंटेक्स ने यूजर्स के लिए Databack ऐप लॉन्च किया है। अगर आप फोन में कम डेटा खर्च कर पाते हैं, तो इस ऐप की मदद से वैलिडिटी खत्म होने के बाद भी बचे हुए डेटा को आप यूज कर सकेंगे।

वैलिडिटी खत्म होने के बाद यूज हो सकेगा बचा हुआ डेटा !

पढे़ं- स्मार्ट टीवी-फ्रिज ऐसे लीक कर सकते हैं आपकी निजी जानकारी

कंपनी के फोन में इनबिल्ट होगा ऐप- इस ऐप को इंटेक्स कंपनी ने बनाया है और कंपनी के फोन में ये ऐप इनबिल्ट होगा। इसके अलावा इंटेक्स के पुराने फोन में ये डेटाबैक ऐप ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाएगा।

पढ़ें- Android Oreo को सबसे पहले ऐसे करें इंस्टॉल

कंपनी के फोन में इनबिल्ट होगा ऐप-

कंपनी के फोन में इनबिल्ट होगा ऐप-

इस ऐप को इंटेक्स कंपनी ने बनाया है और कंपनी के फोन में ये ऐप इनबिल्ट होगा। इसके अलावा इंटेक्स के पुराने फोन में ये डेटाबैक ऐप ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाएगा।

इंटरनेट कनेक्शन-

इंटरनेट कनेक्शन-

इंटेक्स के इस Databack ऐप की सबसे खास बात ये है कि इसके लिए यूजर्स को इंटरनेट कनेक्शन की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। ये ऐप बिना इंटरनेट के भी रन करेगा।

इस ट्रिक से एंड्रॉइड फोन में शेड्यूल कर सकते हैं मैसेजइस ट्रिक से एंड्रॉइड फोन में शेड्यूल कर सकते हैं मैसेज

डेटा सेवर-

डेटा सेवर-

ये ऐप डेटा सेवर ऐप की तरह भी काम करेगा। इसके जरिए यूज़र्स हर महीने 500MB तक अपना 2G, 3G और 4G डेटा को सेव कर पाएंगे। साथ ही data saver ऑप्शन से हर दिन 20% डेटा बचाया जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल डेटा की बचत के साथ-साथ यूज़र के बचे हुए डेटा को रीडिम करने करने का ऑप्शन भी देगा।

डेटा मॉनिटर-

डेटा मॉनिटर-

डेटाबैक ऐप में यूजर्स को लाइव ट्रैकर दिया गया है, जो रियर टाइम में खर्च होने वाले डेटा की जानकारी देगा और साथ ही यूज़र्स ये भी चेक कर पाएंगे कि पूरे महीने में उन्होंने किस ऐप में कितना डेटा कंज्यूम किया है।

Android Oreo हुआ लॉन्च, जानें टॉप 7 फीचर्सAndroid Oreo हुआ लॉन्च, जानें टॉप 7 फीचर्स

फ्री डेटा रिचार्ज-

फ्री डेटा रिचार्ज-

यूजर्स जितना डेटा सेव करेंगे, उसी हिसाब से फ्री डेटा रिचार्ज का लाभ उठा सकेंगे।

Spin &Win फीचर-

Spin &Win फीचर-

ये एक फन फीचर है। इसमें यूजर्स को कई ऑफर दिए जाएंगे। स्पिन एंड व्हील खेलने पर यूज़र्स को 50MB तक फ्री डेटा दिया जाएगा।

 भारतीय भाषाओं पर फेसबुक की टेड़ी नजर, अब कमेंट करना पड़ सकता है भारी भारतीय भाषाओं पर फेसबुक की टेड़ी नजर, अब कमेंट करना पड़ सकता है भारी

पॉकेट के लिए भी जरूरी-

पॉकेट के लिए भी जरूरी-

कई बार घर पर wifi होने की वजह से हमारा मोबाइल डेटा काफी बच जाता है। मगर वैलिडिटी खत्म होने की वजह से हम उसे यूज़ नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी इसी तरीके से फोन का डेटा इस्तेमाल करते हैं, तो ये ऐप आपके पॉकेट के लिए बहुत जरूरी हो जाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Intex launched databack application for saving mobile data. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X