कभी देखे हैं ऐसे अनोखे कंप्‍यूटर माउस

|

belkin-washable-mouse

belkin-washable-mouse

belkin-washable-mouse
cylinder-mouse

cylinder-mouse

cylinder-mouse
lg-mouse-scanner

lg-mouse-scanner

lg-mouse-scanner
numeric-key-pad-mouse

numeric-key-pad-mouse

numeric-key-pad-mouse
Bamboo-mouse

Bamboo-mouse

Bamboo-mouse

कंप्‍यूटर ऐसेसरीज की ओर एक नजर डाले तो हमारे जहन में स्‍पीकर, कीबोर्ड, वेब कैम, ब्‍लूटूथ, हेडसेट के अलावा कई डिवाइस याद आने लगती है मगर कंप्‍यूटर से जुड़ी एक और ऐसी डिवाइस है जिसके बिना काम करना काफी मुश्‍किल है, एक तरह से कहा जाए बिना इसके तेजी से काम करना नामुमकिन है। यह है कंप्‍यूटर माउस, देखने में भले ही यह छोटा हो मगर एक तरह‍ से यूजर द्वारा दिए सभी संदेशों को बस एक क्लिक की मदद से कंप्‍यूटर तक पहुचाता है आज हम आपको ऐसे उन्‍नत डिजाइन माउस के बारे में बताएंगे। जिनकी डिजाइन तो अपने आप में खास है ही साथ ही इनमें दिए गए फीचर भी आपको हैरान कर देंगे।

वॉशेबल माउस (Washable Mouse)- पीसी एसेसीरीज बनाने वाली बेलकिन ने बाजार में कुछ समय पहले ही यह अनोखा पीसी माउस पेश किया था जिसमें पानी का कोई असर नहीं होता है। माउस में टच की मदद से आप स्‍क्राल और आइकॉन को एक्‍सेस कर सकते हैं। इसके अलावा बेलकिन वॉटरप्रूफ

माउस को घर में किसी भी सतह पर आसानी में इस्‍तेमाल कर सकते हैं। बेलकिन माउस में वॉशेबल तकनीक की वजह से आप धूल, जर्म और बैक्‍टीरिया से अपने माउस को सुरक्षित रख सकते हैं।

सिलेंडर माउस (Cylinder Mouse)- इस फोटो को देखकर आप सोंच में पड़ गए होंगे आखिर यह है क्‍या, यह है मिंडो का नया सिलेंडर शेप माउस जिसका वजन मात्र वजन मात्र 32 ग्राम है। माउस में दिया गया वॉयरलैस सिस्‍टम 2.4 गीगा हर्ट बैंड की फ्रीक्‍वेंसी प्रोवाइड करता है जो 10 मीटर की दूरी से भी माउस को डिस्‍कनेक्‍ट नहीं होने देता है। माउस में लेजर सेंसर भी दिया गया है। माउस में मूवमेंट रिकाग्‍नाइजेशन की क्षमता कमाल की है। मिंडो माउस की डिजाइन ही इसे अपने आप में खास बनाती है।

एलजी स्‍कैनर (एलजी स्‍कैनर माउस )- एलजी के नए स्‍कैनर माउस में दी गई तकनीक की वजह से यह अन्‍य माउस से अलग है। एलजी का एलएम 100 ऐसा अनोखा माउस है जिसमें स्‍कैनर की सुविधा दी गई है माउस के अंदर एक लेजर सेंसर लगा हुआ है जो पल भर में ए3 साइज के पेपर को भी बड़े आराम से स्‍कैन कर सकता है। एलएमआई 300 डीपीआई (डॉट पर इंच) की क्‍वालिटी पर डाक्‍यूमेंट और पिक्‍चर को स्‍कैन करता है जिससे स्‍कैन के बाद स्‍कैन इमेज की पेपर प्रिंट क्‍वालिटी साफ मिलती है। एलजी द्वारा इस मल्‍टी परपज स्‍कैनिंग माउस की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है

किपैड माउस (Keypad Mouse)- एडेसो के नए AKP-170 की पैड माउस को आप देखते ही पहचान जाएंगे कि इसमें आप माउस प्रयोग के साथ-साथ कीपैड का प्रयोग भी कर सकते हैं। AKP-170 की पैड माउस में 19 न्‍यूमरिक की दी गईं हैं। इसके अलावा की पैड के ऊपरी हिस्‍से में एक ट्रांसपेरेंट ग्‍लास लगा हुआ है जिसकी मदद से न्‍यूमरिक की पैड को कवर कर डिवाइस को माउस की तरह प्रयोग किया जा सकता है। माउस में अन्‍य माउस के मुकाबले बड़ा स्‍क्रालिंग व्‍हील दिया गया है। बाजार में AKP-170 की पैड माउस 1060 रूपए की अनुमानित कीमत में उपलब्‍ध है।

बैंबू माउस (Bamboo Mouse)- अगर आप पयार्वरण प्रेमी है तो नया बैंबू माउस आपको जरूर पसंद आएगा। बैंबू मासउ को तैयार करने में खास तरह के बांस का प्रयोग किया गया है जो देखने में तो स्‍टाइलिश लगता ही है साथ में इको फ्रेंडली भी है। इसे आप ऑफिस के साथ-साथ अपने घर में भी प्रयोग कर सकते है। बैंबू माउस बाजार में 886 रूपए की अनुमानित कीमत में उपलब्‍ध है।2,999 रुपए में ऑनलाइन मिल रहा है यूबीस्‍लेट टैबलेट

डेल भी लांच करेगा कम कीमत में विंडो8 टैबलेटडेल भी लांच करेगा कम कीमत में विंडो8 टैबलेट

5,000 रुपए में आ गया नया मिनी एंड्रॉएड कंप्‍यूटर

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X