Ultimate Ears Wonderboom ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च

By Neha
|

अगर आप म्यूजिक के शौकीन हैं और दमदार ऑडियो प्रॉडक्ट पर ही म्यूजिक इंजॉय करना पसंद करते हैं, तो यहां हम आपको उस प्रॉडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी साउंड क्वालिटी आपको वाकई पसंद आएगी। यहां बात हो रही है Logitech कंपनी के Ultimate Ears Wonderboom स्पीकर्स की। कंपनी ने आज बुधवार को ये स्पीकर्स म्यूजिक लवर्स के लिए लॉन्च कर दिए हैं। यहां हम आपको इस ब्लूटूथ स्पीकर्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं।

 

पढ़ें- Xiaomi Mi 5X हुआ लॉन्च, MIUI 9 और ड्युल कैमरा के अलावा ये हैं खास फीचर्स

Ultimate Ears Wonderboom ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च

पढ़ें-BlackBerry KEYone इंडिया में 1 अगस्त को हो सकता है लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

दमदार साउंड क्वालिटी-

दमदार साउंड क्वालिटी-

जैसा कि हमने पहले ही बताया था कि अगर आप साउंड क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करना चाहते हैं, तो Wonderboom स्पीकर आपको काफी पसंद आएंगे। 2X40 मिमी एक्टिव ड्राइवर्स की मदद से यूजर्स 360 डिग्री साउंड को बेलेंस बेस और क्लियर ऑडियो क्वालिटी इंजॉय कर सकते हैं।

डिजाइन-

डिजाइन-

Wonderboom ब्लूटूथ स्पीकर साइज में काफी छोटा है और ये आपके एक हाथ में फिट हो जाता है। Wonderboom के स्पीकर्स को मैश फेब्रिक से कवर किया गया है, वहीं इसका वॉटम और टॉप पैनल पर रबर यूज किया गया है। अगर कलर वेरिएंट की बात करें तो ये आपको ऑरेंज और लाइट ब्लू जैसे फंकी कलर में मिल जाएगा। स्पीकर के टॉप पर मौजूद पावर बटन के जरिए इसे ऑन किया जा सकता है। इसका वजन करीब 425 ग्राम का है।

वॉटरप्रूफ-
 

वॉटरप्रूफ-

अगर आप आउट साइड पार्टी करने करना पसंद करते हैं और स्पीकर को रफ हैंड यूज करते हैं, तो बता दें कि ये स्पीकर पूरी तरह वॉटर प्रूफ हैं। कंपनी ने लॉन्च के टाइम स्पीक्स को पानी में डुबोकर स्पीकर के वॉटरप्रूफ होने का डेमो दिया था।

10 घंटे की बैटरी लाइफ-

10 घंटे की बैटरी लाइफ-

बता दें कि स्मार्ट ब्लूटूथ स्पीकर में मौजूद बैटरी लगातार 10 घंटे तक ऑडियो प्ले कर सकती है। कंपनी ने स्पीकर की बैटरी लाइफ उन यूजर्स को ध्यान रखकर दी है, जो लगभग फुल नाइट पार्टी करना पसंद करते हैं।

1 से ज्यादा स्पीकर कनेक्शन-

1 से ज्यादा स्पीकर कनेक्शन-

अगर आप लाउड म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं, तो यहां भी कंपनी ने ऑप्शन दिया है, जिसमें यूजर्स एक से ज्यादा स्पीकर कनेक्ट कर म्यूजिक इंजॉय कर सकते हैं।

कीमत-

कीमत-

अगर आप इन बजट ब्लूटूथ स्पीकर लेने की प्लानिंग कर रहे थे, तो ये स्पीकर्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन कहे जा सकते हैं। इन स्पीकर्स को घर लाने के लिए आपको सिर्फ 7,995 रुपए खर्च करने होंगे।

पढ़ें- यूट्यूब पर अब नहीं देख पाएंगे ऐसे वीडियो, कंपनी ने जारी की नई पॉलिसी

Ultimate Ears Wonderboom ब्लूटूथ स्पीकर्स का रिव्यू जानने के लिए पढ़ते रहिए hindi.gizbot.com

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Ultimate Ears Wonderboom bluetooth speakers has been launched. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X