स्मार्टफोन की कीमत पर शाओमी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Smart TV

शाओमी Mi TV 4A में 32 इंच की डिस्प्ले के साथ अब तक का सबसे सस्ता स्मार्ट टेलिविजन लॉन्च किया है।

By Neha
|

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। बता दें कि शाओमी ने Mi TV सीरीज के तहत लॉन्च किया है और इसे Mi TV 4A नाम दिया है। टीवी का डिस्प्ले साइज 32 इंच है, जिससे आपको अंदाजा लगाया जा सकता है कि छोटा स्मार्ट टीवी है। कंपनी ने ये टीवी चीन में लॉन्च किया है और कस्टमर्स 23 जुलाई के बाद से ये टीवी खरीद सकेंगे। बाकी देशों में फिलहाल इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर ये टीवी इंडिया में पेश की जाती है, तो इसका माइक्रोमैक्स और इंटेक्स जैसे सस्ती स्मार्ट टीवी बनाने वाले ब्रांड से मुकाबला हो सकता है।

 

पढ़ें- नॉगट का अगला वर्जन Android 8.0 जल्द आ सकता है भारत में

स्मार्टफोन की कीमत पर शाओमी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Smart TV

पढ़ें- इंडिया में लॉन्च हुआ LinkedIn लाइट ऐप, 2G पर भी करेगा काम

कीमत-

कीमत-

कंपनी ने इस टीवी की कीमत 1,099 युआन यानी करीब 10,500 रुपए है। इस कीमत पर यह Xiaomi का अब तक का सबसे सस्‍ता लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस TV है, जो यूजर को पसंदीदा कंटेंट देखने का सुझाव देगा।

फीचर्स-

फीचर्स-

प्‍लास्टिक बॉडी वाले नए Xiaomi Mi TV 4A 32 इंच स्‍क्रीन वाला है और इसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 768×1366 पिक्सल है। Xiaomi Mi TV 4A का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। नया वैरिएंट Xiaomi के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) आधारित पैचवॉल सिस्टम के साथ आता है और यूजर की पसंद के हिसाब से यह कंटेट का सजेस्ट करता है। इस स्मार्ट टीवी का वजन सिर्फ 3.9 ग्राम है। इस TV में AI आधारित स्पीच रिकग्निशन का फीचर भी है।

स्टोरेज और कनेक्टिविटी-
 

स्टोरेज और कनेक्टिविटी-

Xiaomi Mi TV 4A में 1.5 गीगाहर्ट्ज का क्वाड-कोर कॉर्टेक्स-A53 प्रोसेसर है। इस TV में एक माली-450 Mp3 GPU और 1GB रैम है। फोन में 4GB की इनबिल्ट स्टोरेज है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Xiaomi Mi TV 4A में वाई-फाई, एक यूएसबी पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, दो एचडीएमआई पोर्ट और एक AV पोर्ट दिए गए हैं।

अन्य वेरिएंट-

अन्य वेरिएंट-

Xiaomi की Mi TV 4A (32 इंच) स्मार्ट टीवी में के अन्य वेरिएंट भी मौजूद हैं। इनमें 43 इंच, 49 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज़ अवेलेबल हैं।

इंडिया में अन्य स्मार्ट टीवी ब्रांड-

इंडिया में अन्य स्मार्ट टीवी ब्रांड-

इंडियन टीवी मार्केट में पहले से ही माइक्रोमैक्स और इंटेक्स जैसे ब्रांड की स्मार्ट टीवी मौजूद हैं। इन टीवी पर कई ई कॉमर्स साइट एक्सचेंज ऑफर भी दे रहीं है, जिसके बाद इन टीवी की कीमत 6000 रुपए तक हो जाती है। इंडिया में शाओमी का मुकाबला मेलबन E32DF2010 HD 32 इंच (12,700 रुपए), MEPL HDL 32 M 5200 32 इंच (12,700 रुपए), TCL L32D2900 HD 32 इंच (13,490 रुपए), माइक्रोमैक्स 32T8280HD 32 इंच (13,990 रुपए), फिलिप्स 32 इंच (12,999 रुपए) और इंटेक्स एवॉयर सप्लैश प्लस 32 इंच (14,199 रुपए) से हो सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi has launched its cheapest and smallest smart television set in China. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X