20 लाख रुपए में बिकी मारियो गेम की ये "रेयर कॉपी"

By Neha
|

वीडियो गेम्स की दुनिया इस वक्त पूरी तरह बदल गई है। अब गेमर्स के पास 3डी से लेकर 5डी गेम्स तक के ऑप्शन हैं, लेकिन गेमर्स के दिलों में आज भी शुरुआती गेम के सुपरस्टार मारियो की यादें बरकरार है। ऐसा ही एक उदाहरण तब देखने को मिला जब, मारियो गेम की एक रेयर कॉपी ऑनलाइन साइट पर 30 हजार डॉलर यानी करीब 20 लाख रुपए में बेची गई।

 
20 लाख रुपए में बिकी मारियो गेम की ये 'रेयर कॉपी'

पढ़ें- BSNL पर मैलवेयर अटैक, कंपनी ने कहा पासवर्ड बदलें !

 

क्लासिक वीडियो गेम ट्रेडर डीके ओल्डीज ने करीब हफ्ते भर पहले, 1985 में लॉन्च एनईएस के सुपर मारियो ब्रोस. गेम की रेयर और सील्ड कॉपी बिक्री के लिए ऑनलाइन डाली गई थी। गेमर्स के बीच मारियो की दीवानगी इस हद तक है कि सेल बंद होने से आखिरी कुछ सैकेंड्स पहले इसकी कीमत 20 लाख रुपए तक चली गई।

पढ़ें- तीन महीने से ट्विटर पर नहीं जुड़ा एक भी यूजर, क्या बंद होगा ट्विटर

बता दें कि 20 लाख रुपए की बोली के साथ मारियो डीके ओल्डीज कंपनी द्वारा बेचा गया अब तक का सबसे महंगा क्लासिक गेम बन चुका है। कंपनी के सीईओ स्टीमल ने बताया कि बोली एक सेंट से शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि इस गेम का क्रेज किसी से छिपा नहीं है, लेकिन गेम के लिए लगाई गई ये कीमत उनकी उम्मीद से कहीं ज्यादा थी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Sealed Copy Of Super Mario Bros. Sold in 30000 dollar. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X