5 किबोर्ड शॉर्टकट आपके काम को बना देंगे और आसान

|

क्‍या आप कंप्‍यूटर माउस का प्रयोग करते करते थक गए हैं, हम आपके लिए आज कुछ ऐसी शॉर्टकट की ऑप्‍शन लाए हैं जिनकी मदद से आप अपना काम और तेजी से कर सकते हैं। प्रोजेक्‍ट या फिर दूसरे कई कामों के लिए हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ल्‍ड, पॉवरप्‍वाइंट और एक्‍सेल का प्रयोग करते हैं।

 

पढ़ें: स्‍मार्टफोन से कंट्रोल करिए अपने पार्टनर के अंडरगारमेंट

इनमें कई ऐसे फीचर होते हैं जिनके लिए हमें बार-बार माउस का प्रयोग करना पड़ना है, इन सभी ऑप्‍शनों को प्रयोग करने के लिए पीसी में कई शॉर्टकट भी होते हैं। आईए जानतें हैं ऐसे ही 10 शार्टकट की के बारे में जिन्‍हें आप एमएस ऑफिस या फिर एक्‍सेल का प्रयोग करते समय कर सकते हैं।

 Opening & closing tabs

Opening & closing tabs

अगर आप यू ट्यूब में वीडियो देख चुके हैं या फिर किसी ब्राउजर में कोई साइट देख रहे हैं तो उसे बंद करने के लिए हम माएस से ऊपर दिए गए कर्सर पर लगे क्रॉस के निशान पर क्लिक करते हैं। लेकिन इसे आप अपनी कीबोर्ड से बिना माउस के भी बंद कर सकते हैं इसके लिए Ctrl + Shift + W से आप पूरा विंडो बंद कर सकते हैं और Ctrl + W से ब्राउजर बंद कर सकते हैं। अगर आपको ब्राउजर दोबारा खोलना है तो इसके लिए Ctrl + Shift + T की दबाकर दोबारा ब्राउजर ओपेन कर सकते हैं।

Increasing & decreasing the font in Word
 

Increasing & decreasing the font in Word

एमएस ऑफिस में टाइप किए गए फांट को छोटा बड़ा करने के लिए सबसे पहले आपको वो शब्‍द सलेक्‍ट करने होगें जिन्‍हें आप छोटा या बड़ा करना चाहते हैं इसके बाद Ctrl + दबाकर फॉट छोटा बड़ा कर सकते हैं।

Switching between windows

Switching between windows

एक विंडो से दूसरे विंडो में जाने के लिए हम माउस का प्रयोग करते हैं। लेकिन आप चाहें तो अपने कीबोर्ड से Alt + Tab एक साथ दबाकर एक विंडो से दूसरे विंडो में जा सकते हैं

Opening windows side-by-side

Opening windows side-by-side

अगर आपको कोई दूसरा विंडो ओपेन करना है तो इसके लिए कीबोर्ड में आपको बस Windows + Left की साथ में दबानी होंगी।

Deleting files and capturing screenshots

Deleting files and capturing screenshots

फाइल डिलिट करने के लिए हम फाइल को सलेक्‍ट करते हैं और उसे डिलीट कर देते हैं लेकिन ऐसे डिलीट करने पर ये सभी फाइल और फोटो आपके पीसी में ही रहती हैं यानी ये रीसाइकिल बिन में चली जाती हैं। किसी भी फाइल और फोटो को पूरी तरह से डिलीट करने के लिए Shift + Del को एक साथ दबाएं, ऐसे में जिस फाइल को आप डिलीट करेंगे वो पूरी तरह से डिलीट हो जाएगी।

बंद करना ओपेन करना
अगर आप यू ट्यूब में वीडियो देख चुके हैं या फिर किसी ब्राउजर में कोई साइट देख रहे हैं तो उसे बंद करने के लिए हम माएस से ऊपर दिए गए कर्सर पर लगे क्रॉस के निशान पर क्लिक करते हैं। लेकिन इसे आप अपनी कीबोर्ड से बिना माउस के भी बंद कर सकते हैं इसके लिए Ctrl + Shift + W से आप पूरा विंडो बंद कर सकते हैं और Ctrl + W से ब्राउजर बंद कर सकते हैं। अगर आपको ब्राउजर दोबारा खोलना है तो इसके लिए Ctrl + Shift + T की दबाकर दोबारा ब्राउजर ओपेन कर सकते हैं।

पढ़ें: एंड्रायड फोन में कैसे चलाएं फास्‍ट जीपीएस

फांट को छोटा बंड़ा करना
एमएस ऑफिस में टाइप किए गए फांट को छोटा बड़ा करने के लिए सबसे पहले आपको वो शब्‍द सलेक्‍ट करने होगें जिन्‍हें आप छोटा या बड़ा करना चाहते हैं इसके बाद Ctrl + दबाकर फॉट छोटा बड़ा कर सकते हैं।

एक विंडो से दूसरे विंडो में जाना
एक विंडो से दूसरे विंडो में जाने के लिए हम माउस का प्रयोग करते हैं। लेकिन आप चाहें तो अपने कीबोर्ड से Alt + Tab एक साथ दबाकर एक विंडो से दूसरे विंडो में जा सकते हैं।

दूसरा विंडो ओपेन करने के लिए
अगर आपको कोई दूसरा विंडो ओपेन करना है तो इसके लिए कीबोर्ड में आपको बस Windows + Left की साथ में दबानी होंगी।

फाइल डिलीट करने के लिए और स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए
फाइल डिलिट करने के लिए हम फाइल को सलेक्‍ट करते हैं और उसे डिलीट कर देते हैं लेकिन ऐसे डिलीट करने पर ये सभी फाइल और फोटो आपके पीसी में ही रहती हैं यानी ये रीसाइकिल बिन में चली जाती हैं। किसी भी फाइल और फोटो को पूरी तरह से डिलीट करने के लिए Shift + Del को एक साथ दबाएं, ऐसे में जिस फाइल को आप डिलीट करेंगे वो पूरी तरह से डिलीट हो जाएगी।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X