बेस्ट सेल्फी के लिए आजमाएं ये टॉप-5 एंड्रॉइड Apps

|

सोशल नेटवर्किग के टाइम में आपको सेल्फी न लेने वाले शायद ही कहीं दिखेंगें. फैशन ट्रेंड के साथ आजकल सेल्फी भी एक ट्रेंड बन गया है जो कि बदलता ही नहीं. सेल्फी का क्रेज बच्चों ही नहीं बड़ो में भी दिखाई देता है. आप कहीं घूमने जाएं और सेल्फी न लें ऐसा तो हो ही नहीं सकता.

हर इंसान आम पलों को सेल्फी में कैद कर उसे ख़ास बनाना चाहता है लेकिन कभी कधार आप जैसा चाहते हैं वैसी सेल्फी आपके फ़ोन में नहीं आती. हर शख्स सेल्फी में स्मार्ट व कूल दिखना चाहता है लेकिन सही कैमरे व शानदार एप के जानकारी के आभाव में ऐसा नहीं हो पाता.

बेस्ट सेल्फी के लिए आजमाएं ये टॉप-5 एंड्रॉइड Apps

आपको बता दें, कई शानदार सेल्फी ऐप प्ले स्टोरपर मौजूद हैं, हालांकि जानकारी के अभाव में आप इसे यूज नहीं कर पाते होंगे. तो आज हम एंड्रॉइड के लिए बेस्ट सेल्फी ऐप्स के बारे में बताएंगे. जिसका यूज कर आप भी सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोरेंगे. आइए जानते है कुछ ऐसे एप्प जिससे आप परफेक्ट सेल्फी ले सकते हैं.

#1 Beauty Plus Magical Camera

#1 Beauty Plus Magical Camera

ब्यूटी प्लस नाम का यह ऐप मौजूदा समय में सबसे ज्यादा चलन में है. इस बेहतरीन ऐप के माध्यम से आप शानदार, बेहतरीन व सुंदर सेल्फी ले सकते हैं. यहां आप अपनी फोटो को मनचाहे ढंग से एडिट कर सकते हैं. अगर आप सेल्फी के शौक़ीन हैं तो आपको इस ऐप को अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर जरूर आज़माना चाहिए.

ब्यूटी प्लस मेजिकल कैमरा ऐप के फीचर्स

  • यहां मेकओवर टूल मौजूद है जिसका यूज कर आप आसानी से अपनी स्किन को रिटच दे सकते हैं. 
  • जैसे आपके चेहरे पर दाग- धब्बे हैं तो आप यहां आसानी से हटा सकते हैं. साथ ही स्क्रीन पर स्वाइप करते रहने पर आपको बेहतरीन सेल्फी बदलती दिखेंगी. 
  • सेल्फी टाइमर बनाया गया ताकि आपको फोटो क्लिक करने में दिक्कत न हो.
  • #2 FotoRus

    #2 FotoRus

    यह Android के लिए सर्वश्रेष्ठ सेल्फी ऐप में से एक है. यह ऐप सिर्फ 27 MB का है और आपको अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर बेहतरीन सेल्फी क्लिकिंग अनुभव देता है, इसके जरिये आप हाई -रिज़ॉल्यूशन सेल्फी ले सकते हैं.

    फोटोरश के फीचर्स

    • फोटो फ़िल्टर- आसानी से शानदार और बेहतरीन फोटों बना देता है. सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर के लिए बिलकुल सही फोटो एडिटर. 
    • नो क्रॉप फोटो फॉर सोशल मीडिया- फोटो में बिना काट-छाट किये आप इसे सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट या शेयर कर सकते हैं. 
    • फोटो कोलाज- शानदार लेआउट और डिजाइन के साथ आप यहां बेहतरीन फोटो कोलाज बना सकते हैं. इसमें कई फोटो एक साथ जोड़ बनाया जाता है. 
    • फोटो में टेक्स्ट- अपनी फोटो पर आसानी से इसके माध्यम से टेक्स्ट लिख इससे जोड़ सकते हैं.
    •  

      #3 Camera zoom FX Premium

      #3 Camera zoom FX Premium

      इस ऐप को यूज़ करने वाले यूज़र्स की संख्या बहत ज्यादा है और यह तेज़ी से बढ़ता ही जा रहा है. यह ऐप भी शानदार फोटो फीचर देता है. इस ऐप द्वारा ली गयी फोटो में आपको अलग ही निखर और चमक देखने को मिलेगी.

      कैमरा ज़ूम एफएक्स प्रीमियम के फीचर

      • कैमरा API2 का उपयोग कर पूर्ण मैनुअल डीएसएलआर नियंत्रण.
      • रॉ कैप्चर (सिर्फ उस डिवाइस में जिसमें यह सपोर्ट करता है)
      • आईएसओ ( ISO ), फोकस डिस्टेंस , एक्सपोजर, शटर स्पीड इसमें सेट कर सकते हैं (केवल लॉलीपॉप)
      • तेज, अधिक शक्तिशाली, मटेरियल इंटरफ़ेस !!
      • कंबाइन शूटिंग मोड़ की सुविधा. जैसे टाइमर + एचडीआर+स्टेबल + टाइम लेप्स
      • UX के लिए अलग से बटन मौजूद
      • WhatsApp's new feature, Swtich from voice call to video call
        #4 Retrica

        #4 Retrica

        यह भी एक बेहतरीन ऐप है जिसे आप यूज कर निश्चित ही शानदार महसूस करेंगे. गूगल प्ले स्टोर पर भी इसे अच्छे रेटिंग मिले हैं.

        • रेट्रिका के फीचर्स
        • सुंदर फोटो, कोलाज, वीडियो, और यहां तक कि Gifs भी बना सकते हैं.
        • 100 से अधिक रियल टाइम फ़िल्टर के साथ स्क्रीन पर आप जो देखते हैं उसे कैप्चर करें
        • अपने स्मार्टफोन को फोटो बूथ में बदल सकते हैं.
        • रेट्रिका के ओरिजिनल स्टाम्प के साथ अपनी मिमोरी को मार्क कर सकते हैं. 
        • इंस्टेंट आप अपने मनचाहे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोटो शेयर कर सकते हैं
        • #5 Perfect365: Best Face Makeup

          #5 Perfect365: Best Face Makeup

          जैसा कि नाम सुन मालूम चलता है, यह ऐप परफेक्ट सेल्फी लेने के लिए सबसे शानदार ऐप है. इसके माध्यम से आप आसानी से फोटोज को एडिट कर सकते हैं. अगर आप इसे एक बार यूज कर लेंगे तो निश्चित ही आपको पसंद आएगा. साथ ही अप अन्य लोगों को भी इसे यूज करने का सलाह देंगे.

          परफेक्ट365 के फीचर्स

          • यहां आपको 20 से अधिक मेकअप और ब्यूटी टूल्स मिलेंगे जिससे आप अपनी सेल्फी को शानदार बना सकते हैं. आप खुद अपनी फोटो में लाइनर, लिपस्टिक जैसे मेकओवर कर सकते हैं. 
          • वन टैप लुक- 200 से अधिक प्री- सेट हॉट स्टाइल 
          • प्रो कलर पैलेट के साथ अनलिमिटेड कस्टम कलर आप्शन - आप अपना लुक यहां खुद यूनिक कलर कम्बीनेशन का यूज बदल सकते हैं.
          • फोटो पर मेकओवर करने के लिए बिलकुल परफेक्ट ऐप हैं.

 
Best Mobiles in India

English summary
Almost every smartphone user is crazy about taking selfies. Today we are going to tell you 5 Best Selfies apps of 2018 for android users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X