फोन में वायरस अटैक का खतरा ? ऐसे करें पहचान

स्मार्टफोन की नॉर्मल परेशानियां यूजर्स अनदेखा कर देते हैं, लेकिन साधारण सी दिखने वाली दिक्कतें बहुत आसाधरण रूप ले सकती है, क्योंकि ये खतरनाक वायरस अटैक भी हो सकता है।

By Neha
|

भारत समेत पूरी दुनिया वानाक्राई वायरस अटैक के बाद पेट्या वायरस हमले का शिकार हुई। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट पर हर सैकेंड लाखों वायरस पैदा हो रहे हैं। सबसे बेहतर विकल्प है इस तरह के वायरस से सावधान रहना। कई बार यूजर्स को लगता है कि उनका फोन स्लो हो गया है, या हीटिंग कर रहा है, लेकिन वह इसे अनदेखा कर देते हैं। बता दें कि फोन भी बिना कुछ डाउनलोड किए आसानी से वायरस अटैक का शिकार हो सकता है।

 
फोन में वायरस अटैक का खतरा ? ऐसे करें पहचान

पढ़ें- ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कराने वालों के लिए आ गई खुशखबरी !

अगर आपको लगता है कि आपके फोन में वायरस आ चुका है या आपका फोन वायरस अटैक का शिकार हो चुका है, तो हम यहां आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप फोन में मौजूद वायरस को डिटेक्ट कर सकते हैं।

पढ़ें- फेसबुक पर फालतू पोस्ट शेयर करने वाले हो जाएं सावधान !

सेल्फ ऑपरेट-

सेल्फ ऑपरेट-

अगर आपके फोन से किसी कॉन्टेक्ट को खुद ही मैसेज चला जाए या अपने आप कॉल लग जाए तो सकता है कि आपका फोन वायरस की चपेट में हो। इसके अलावा अपने आप ऐप ओपन होने लगें या फोन खुद ही कॉल रिसीव करने लगे तो फौरन अलर्ट हो जाएं और फोन से वायरस हटाएं।

मोबाइल डेटा यूज-

मोबाइल डेटा यूज-

फोन में वायरस पहचानने का दूसरा तरीका है कि क्या आपके फोन में मौजूद डेटा की खपत अचानक से बढ़ गई है। अगर हां, तो हो सकता है कि वायरस की वजह से ऐसा हो रहा हो। बता दें कि वायरस फोन में पहुंचकर डेटा के बेस पर एक्टिव रहता है और आपको इसके बारे में पता भी नहीं होता है।

बैटरी बैकअप-
 

बैटरी बैकअप-

हर स्मार्टफोन यूजर को उसके फोन के बैटरी बैकअप के बारे में पता होता है। अगर आपका फोन अचानक लो बैटरी बैकअप दे तो जरूरी नहीं कि स्मार्टफोन की बैटरी में खराबी हो। कई बार फोन में मौजूद वायरस बैटरी को ही निशाना बनाते है और फिर बैटरी की खपत तेज हो जाती है।

डेटा डिलीट होना-

डेटा डिलीट होना-

वायरस अटैक का एक और लक्षण ये है कि आपके फोन में मौजूद ऑडियो, वीडियो और डॉक्यूमेंट अपनेआप डिलीट होने लगते है। जब भी फोन को ओपन करेंगे वह ब्लैंक दिखेगा, वीडियो प्ले नहीं होगा और फाइल एक्सटेंशन बदल जाएगा। अगर आपके फोन में ये सब हो रहा है तो समझ लें कि वायरस के कारण है।

स्लो ऑपरेटिंग सिस्टम-

स्लो ऑपरेटिंग सिस्टम-

फोन पर वायरस अटैक होने पर सबसे बुरा असर ऑपरेटिंग सिस्टम पर पड़ता है। वायरस घुसने पर फोन स्लो हो जाता है। वैसे ऐसा मैमोरी भरने के कारण भी हो सकता है, लेकिन ध्यान रखें कि फोन के स्लो होने का कारण वायरस भी हो सकता है। जब भी फोन पर वायरस अटैक होगा कैमरा, कॉलिंग, ब्राउजिंग या मैसेजिंग सभी ऑपरेशन स्लो हो जाएंगे।

फोन हीटिंग-

फोन हीटिंग-

आपका फोन शुरू में ठीक से काम करता था, लेकिन अब बेहद गर्म रहता है और आप इस बैटरी की परेशानी समझ कर छोड़ देते है, लेकिन यह परेशानी वायरस के कारण भी हो सकती है। वायरस अटैक से फोन कॉल के समय, एसएमएस के अलावा बंद रखने पर भी गर्म रहता है, तो हो सकता है ये वायरस की वजह से हो रहा हो।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
If your Android phone or tablet reacting in different way. this is the time to detect virus with these tips. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X