आधार नंबर से कैसे डाउनलोड करें आधार कार्ड ?

By Arunima Mishra
|

आधार कार्ड को आप आसानी से आधार नंबर के द्वारा आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की वेबसाइट पर जाना होगा। पैन कार्ड या वोटर आइडी की तरह ही आधार कार्ड की कॉपी को डाउनलोड करना बहुत आसान है। यही नहीं आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी को भी उतनी ही मान्य है जितना कि उसका आधार पत्र। वैसे तो आधार कार्ड कई तरीकों से डाउनलोड किया जा सकता है लेकिन आज हम आपको उसे आधार संख्या या आधार नंबर से कैसे डाउनलोड कैसे करते हैं यह बातएंगे।

जब कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड के लिए आवेदन करता है, तो उसे एक ऐक्नालिज्मन्ट स्लिप दी जाती है जिसमें उसकी रेफ्रन्स डिटेल्स होती है। इस स्लिप में व्यक्ति का नाम, पता के साथ नामांकन संख्या और समय स्टाम्प दिया जाता है। जिसके आधार पर वह ईआईडी या यूआईडी से अपना ई-आधार कार्ड को प्राप्त कर सकता है।

आधार नंबर से कैसे डाउनलोड करें आधार कार्ड ?
How to Type in Hindi on smartphone? स्मार्टफोन में कैसे लिखें हिंदी?

आइये जानते है कैसे करते हैं आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड

1 . कार्ड्होल्डर https://eAadhar.uidai.gov.in/ की वेबसाइट पर जाएँ।

2 . ईआईडी या यूआईडी के आधार पर जो भी आपके पास है, आप विकल्प चुनें

3 . उसके बाद नामांकन संख्या / आधार संख्या दर्ज करें

4 . बारह (12) अंकों वाला आधार नंबर एंटर करें |

5 अपना पूरा नाम जैसा की आधार कार्ड मे लिखा है एंटर करें |

6 . आधार कार्ड बनवाते समय जिस पिन कोड नंबर को आपने दिया था वही एंटर करें

7 . फिर जो आपने अपना मोबाइल नंबर दिया था वो एंटर करें।

8 . Image captcha code की संख्या उसके नीचे दिए बॉक्स में दर्ज करें।

9 . get one time password बटन पर क्लिक करें। क्लिक करने की कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आ जायेगा।

10 . मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को दर्ज करें और डाउनलोड पर क्लिक करें

11 . आधार कार्ड पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड होगा।

12 . इसके लिए व्यक्ति के कंप्यूटर में एडोब रीडर होना चाहिए

13 . फाइल को खोलने के लिए व्यक्ति को अपना नाम कैपिटल लेटर्स में दर्ज करना होगा या फिर अपना जन्म वर्ष पासवर्ड को रूप में YYYY फॉर्मेट में दर्ज करना होगा।

14 . आधार कार्ड खुलने के बाद व्यक्ति अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है। यह भी जान लें कि अगर आप आधार कार्ड को प्रिंट ना भी करें तो भी उसकी ई-कॉपी वैध प्रमाण के रूप में मानी जायेगी। तो अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो उसकी ई-कॉपी वैध मानी जायेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Those people who do not want to carry their original Aadhaar card with them have a number of options with them. They can either use mAadhaar app or download Aadhaar card online. It is easy to download UIDAI e-Aadhaar card online with Aadhaar number or by name and date of birth and get print out it whenever required.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X