स्मार्टफोन से कैसे स्कैन करें क्यूआर कोड?

By Agrahi
|

क्यूआर कोड्स सबसे पहले डेंसो वेव ने बनाए थे। उस समय इन कोड्स का इस्तेमाल वाहनों की बनावट के समय उनके पार्ट्स को ट्रैक किया जाता था। लेकिन आज क्यूआरकॉड के मायने ही बदल गए हैं। आज क्यूआर कोड में ऐसी कई इनफार्मेशन होती है जो आपको किसी भी प्रोडक्ट की पूरी जानकारी दे सकती है।

 

अपने आईफोन के बारे में जानें सबकुछ!अपने आईफोन के बारे में जानें सबकुछ!

क्यूआर कोड में टेक्स्ट, यूआरएल, एसएमएस और फोन नंबर तक छुपा हो सकता है। आज क्यूआर कॉड का प्रयोग पेमेंट के लिए सबसे अधिक किया जाता है। इसके जरिए कहीं भी पेमेंट करना काफी आसान ही चुका है। आप क्यूआर कोड को अपने स्मार्टफोन से भी स्कैन कर सकते हैं।

ऐसे पता करें अपने कंप्यूटर के वाई-फाई का पासवर्ड!ऐसे पता करें अपने कंप्यूटर के वाई-फाई का पासवर्ड!

इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं स्मार्टफोन से क्यूआरकोड को स्कैन करने का आसान तरीका।

क्यूआर कोड रीडर

क्यूआर कोड रीडर

स्मार्टफोन से क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए आपको सबसे एक एप इंस्टॉल करनी होगी, जो कि आप गूगल पली से डाउनलोड कर सकते हैं। वैसे तो गूगल प्ले स्टोर में कई एप्स हैं, लेकिन क्यूआर कोड रीडर काफी पसंद की जाती है।

एप रन कराएं

एप रन कराएं

अपने स्मार्टफोन में इस एप को रन कराएं। एप डाउनलोड होने क्व बाद आप इसको स्कैन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

ओपन एप
 

ओपन एप

जब भी आपको कोई क्यूआर कोड स्कैन करना हो आप इस एप को ओपन कर लें। जैसे ही एप ओपन होगा आपकी स्क्रीन पर कैमरा ऑन हो जाएगा।

क्यूआर कोड की ओर पॉइंट करें

क्यूआर कोड की ओर पॉइंट करें

फोन कैमरा को क्यूआर कोड की ओर पॉइंट करें। आपको इसके लिए कोई बटन क्लिक करने या फोटो लेने की जरुरत नहीं है।

सावधान रहें

सावधान रहें

क्यूआर कोड के अनुसार आपको या तो कोई मैसेज मिल सकता है, या फिर आप किसी वेबपेज पर जा सकते हैं। लेकिन स्कैनिंग के चलते आपको सावधान भी रहना होगा, कुछ क्यूआर कोड आपको मालीशियस भेजा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to scan QR code with a smartphone in hindi? Tips and tricks of smartphone in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X