ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैंसल कैसे करें, यहाँ जानें तरीका

|

अगर आप भी एक ऐपल (Apple) यूजर हैं तो जरूर कुछ न कुछ सब्सक्राइब कर रखा होगा और अब मन करता होगा कि उन्हें उन सब्सक्रिप्शन को कैसे कैंसल करें, तो आप एकदम सही जगह आये हैं। आज हमने यहाँ यह समझाया है कि आप अपने iPhone, iPad या Mac में ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैसे कैंसल कर सकते हैं। तो आप आज इस आर्टिकल को जानकर Apple TV+, Apple News+, Apple Fitness+ और Apple के अन्य सब्सक्रिप्शन को भी आसानी से कैंसल कर सकते हैं।

ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैंसल कैसे करें, यहाँ जानें तरीका

Apple सब्सक्रिप्शन को कैंसल कैसे करें - How To Cancel Apple Subscription On iPhone, iPad And Mac

आप अपने iPhone या iPad पर सेटिंग ऐप में या अपने Mac पर ऐप स्टोर में सब्सक्रिप्शन को रद्द कर सकते हैं। तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अभी अपनी ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैंसल कर सकते हैं।

अपने iPhone, iPad या Mac पर सब्सक्रिप्शन कैसे कैंसल करें?

स्टेप 1: सबसे पहले आपको Setting ऐप को ओपन करना होगा।

स्टेप 2: इसके बाद अपने Name पर टैप करें।

स्टेप 3: अब यहाँ पर Subscriptions का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर टैप करें।

स्टेप 4: अब उस सब्सक्रिप्शन पर टैप करें जिसे आप Manage करना चाहते हैं।

स्टेप 5: अब आपको Cancel Subscription के बटन पर क्लिक कर देना है। लेकिन अगर आपको Cancel Subscription का ऑप्शन नजर नहीं आ रहा है तो इसका मतलब सब्सक्रिप्शन पहले से कैंसल हो चुकी है। इस प्रकार आपकी सब्सक्रिप्शन बंद हो जाएगी।

अपने Mac पर ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैंसल कैसे करें

ऐपल सब्सक्रिप्शन को कैंसल कैसे करें, यहाँ जानें तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले मैक में ऐप स्टोर के ऐप को ओपन करें।

स्टेप 2: अब साइडबार के नीचे Sign-In बटन या अपने नाम पर क्लिक करें।

स्टेप 3: विंडो के टॉप पर View Information पर क्लिक करें। आपको साइन इन करने के लिए कहा जा सकता है।

स्टेप 4: यहाँ दिखाई देने वाले पेज पर, सब्सक्रिप्शन देखने तक स्क्रॉल करें, फिर Manage पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब अपने इच्छित सब्सक्रिप्शन के आगे Edit का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।

स्टेप 6: अब Cancel Subscription के ऑप्शन पर क्लिक करें। लेकिन अगर आपको Cancel Subscription का ऑप्शन नजर नहीं आ रहा है तो इसका मतलब सब्सक्रिप्शन पहले से कैंसल हो चुकी है। इस प्रकार आपकी सब्सक्रिप्शन बंद हो जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
How To Cancel Apple Subscription On iPhone, iPad And Mac

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X