Football Manager 2020 को फ्री में डाउनलोड करके खेलने का तरीका

By Gizbot Bureau
|

क्या आपको भी फुटबॉल खेलना पसंद है? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए एकदम बेस्ट है। हम आज आपको एक ऐसे तरीके के बारें में बताने जा रहे हैं जिसके चलते आप Football Manager 2020 को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, Football Manager 2020 एक तरीके का ऑनलाइन गेम है। गेम को 31 अक्टूबर 2019 को लॉन्च किया गया था वहीं, यह गेम फिलहाल एंड्रॉयड, मैकिंटोश ऑपरेटिंग सिस्टम, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, निंटेंडो स्विच, गूगल स्टैडिया और आईओएस जैसे प्लेटफॉर्म पर पाया जा सकता है। बता दें, इस गेम को Epic Games Store से डाउनलोड किया जा सकता है।

क्या है Epic Games Store?

क्या है Epic Games Store?

एपिक गेम्स स्टोर पीसी और मैकओएस गेम्स के लिए एक डिजिटल वीडियोगेम स्टोरफ्रंट है। इतना ही नहीं, वे हर हफ्ते फ्री में गेम्स का गिव अवे भी रखते हैं जिसमें इंडी और ट्रिपल-ए दोनों तरह के गेम्स शामिल होते हैं। इस बार Epic Games Store ने Football Manager 2020 को फ्री में देने का फैसला किया है वहीं यूजर्स इस गेम को 24 सितंबर तक फ्री में पा सकते हैं।

कैसे करें गेम डाउनलोड

कैसे करें गेम डाउनलोड

गेम को फ्री में डाउनलोड करने के लिए, सबसे पहले आपको एपिक गेम्स अकाउंट और एपिक गेम्स लॉन्चर की जरूरत होगी। आप Google, फेसबुक से भी अकाउंट पर साइन अप कर सकते हैं। लॉग इन करने के बाद बाईं तरफ दिए गए 'पासवर्ड और सिक्योरिटी' सेक्शन पर जाएं। नीचे स्क्रॉल करके ईमेल, एसएमएस या ऑथेंटिकेटर ऐप की मदद से टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के ऑप्शन को इनेबल कर दें। इसके बाद सबसे ऊपर दाई तरफ दिए गए 'Get Epic Games' के ऑप्शन पर क्लिक करके Epic Games Launcher को डाउनलोड कर लें।

Epic Games Store पर जाना होगा

Epic Games Store पर जाना होगा

डाउनलोड होने के बाद लॉन्चर को खोलकर Epic Games Store पर जाएं। Epic Games Store खुलते ही आप यहां Football Manager 2020 गेम को सर्च कर सकते हैं। सर्च करने के बाद आपको आपकी स्क्रीन पर गेम की इमेज दिखाई देगी, वहीं गेम पर दिए गए Get Now पर क्लिक करके गेम को फ्री में डाउनलोड करें। गेम डाउनलोड होने के बाद आपका गमे आपकी लाइब्रेरी में आ जाएगा। आप अपनी मर्जी से कभी भी इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं क्यूंकि एक बार क्लेम होने पर गेम को हमेशा के लिए फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड शुरू करने के लिए, एपिक गेम्स लॉन्चर के बाएँ मेनू पर मौजूद "लाइब्रेरी" टैब पर क्लिक करें। Football Manager 2020 की इमेज पर क्लिक करके गेम के लिए ड्राइव और फ़ोल्डर चुनकर ओके पर क्लिक करें।

बिल्कुल मुफ्त में इंस्टॉल करें

बिल्कुल मुफ्त में इंस्टॉल करें

इस तरह से आप अपने फोन में बिना एक भी पैसा खर्च किए इस गेम यानि Football Manager 2020 को डाउनलोड कर सकते हैं। इस गेम को इंस्टॉल करने के बाद इसे खेलकर पर एक फुटबॉलर होने का भी अनुभव कर पाएंगे। इस तरह के किसी भी गेम के बारे में अगर आप पढ़ना या किसी जानकारी को चाहते हैं, या आप किसी भी टिप्स एंड ट्रिक्स और नए-पुराने स्मार्टफोन्स के अपडेट के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे यानि गिज़बॉट हिंदी के फेसबुक पेज पर मैसेज कर सकते हैं।

Image Credits FootballManger

 
Best Mobiles in India

English summary
Football manager 2020 is a one of a kind online game. While the game was launched on 31 October 2019, the game can currently be found on platforms such as Android, Macintosh operating system, Microsoft Windows, Nintendo Switch, Google Stadia and iOS. Let me tell you, this game can be downloaded from Epic Games Store.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X